{"_id":"6937ef19fd7a15ceec0d3da7","slug":"rpsc-inspector-factories-and-boilers-recruitment-2025-for-13-posts-exam-scheduled-for-september-20-2026-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"RPSC News: 13 पदों पर निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स) भर्ती-2025, परीक्षा 20 सितंबर 2026 को प्रस्तावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RPSC News: 13 पदों पर निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स) भर्ती-2025, परीक्षा 20 सितंबर 2026 को प्रस्तावित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 09 Dec 2025 03:12 PM IST
सार
RPSC Update: आरपीएससी ने निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स) भर्ती-2025 की परीक्षा 20 सितंबर 2026 को आयोजित करने का प्रस्ताव किया है। विज्ञापन 8 दिसंबर 2025 को जारी हुआ, जबकि ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से 12 जनवरी 2026 तक होंगे।
विज्ञापन
राजस्थान लोक सेवा आयोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग) भर्ती-2025 के लिए परीक्षा तिथि प्रस्तावित कर दी है। आयोग के अनुसार निरीक्षक- कारखाना एवं बॉयलर्स के 12 पदों और निरीक्षक- कारखाना (रसायन) के 1 पद के लिए परीक्षा 20 सितंबर 2026 को आयोजित की जाएगी।
Trending Videos
विज्ञापन जारी, ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा तय
आयोग सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती का विज्ञापन 8 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी और इसके अंतर्गत 14 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 की रात्रि 12 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- RPSC: सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती में एक अभ्यर्थी सफल, RAS-2024 द्वितीय चरण साक्षात्कार के प्रवेश पत्र जारी
ऑफलाइन आवेदन नहीं होंगे स्वीकार
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में आयोग की प्रणाली के माध्यम से ही आवेदन करना अनिवार्य होगा।