{"_id":"6960e052e14650315b0bcbe6","slug":"the-fourth-phase-of-the-ras-recruitment-2024-interviews-will-begin-on-january-19th-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3822901-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: RAS-2024 की विभिन्न परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी, 19 जनवरी से शुरू होगा चतुर्थ चरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: RAS-2024 की विभिन्न परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी, 19 जनवरी से शुरू होगा चतुर्थ चरण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार
आरपीएससी ने आरएएस भर्ती-2024 की विभिन्न परीक्षाओं के लिए साक्षात्कारों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। साक्षात्कार का चतुर्थ चरण 19 जनवरी से शुरू होगा जो कि 29 जनवरी तक चलेगा।
आरपीएससी कार्यालय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के साक्षात्कारों का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के चतुर्थ चरण के इंटरव्यू 19 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेंगे। इस भर्ती के साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्रों सहित प्रस्तुत करना होगा।
सहायक आचार्य पदों का साक्षात्कार
इसके अलावा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 अन्तर्गत सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान और एबीएसटी के द्वितीय चरण के साक्षात्कार का आयोजन भी 19 से 29 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: RBSE परीक्षा-2026: 12 फरवरी से परीक्षाएं, 19 लाख से ज्यादा छात्र बैठेंगे, संवेदनशील केन्द्रों पर सख्त निगरानी
उक्त सभी पदों हेतु साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हाने पूर्व में अपना विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है, वे विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ अनिवार्य रूप से लाएं।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। इन दस्तावेजों के अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र यथासमय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
Trending Videos
सहायक आचार्य पदों का साक्षात्कार
इसके अलावा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 अन्तर्गत सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान और एबीएसटी के द्वितीय चरण के साक्षात्कार का आयोजन भी 19 से 29 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: RBSE परीक्षा-2026: 12 फरवरी से परीक्षाएं, 19 लाख से ज्यादा छात्र बैठेंगे, संवेदनशील केन्द्रों पर सख्त निगरानी
उक्त सभी पदों हेतु साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हाने पूर्व में अपना विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है, वे विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ अनिवार्य रूप से लाएं।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। इन दस्तावेजों के अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र यथासमय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।