Alwar Crime: दो माह पहले खरीदी थी जमीन, अब उसी जगह पर चली गोली; खूनी टकराव में महिला को बनाया निशाना
Alwar News: इमरान ने करीब दो माह पहले रहीश के पिता छंगा से 12 लाख 46 हजार रुपये में उक्त जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्री भी हो चुकी थी और पूरा पैसा भी दे दिया गया था। इसके बावजूद छंगा के बेटों ने जमीन पर कब्जा को लेकर हमला कर दिया।
विस्तार
अलवर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के बहतु कला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठड़ा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई। इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, गोठड़ा गांव निवासी इमरान खान और रहीश के परिवार के बीच खेत को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को इमरान अपनी पत्नी खतीजा के साथ खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान रहीश और उसका भाई साजिद वहां पहुंचे और झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों ने फायरिंग कर दी।
पढ़ें; राजस्थान परिवहन की बस खाई में पलटी, 38 यात्री हुए घायल; घटनास्थल पर अफरातफरी
फायरिंग के दौरान चली गोली खतीजा को लग गई, जिससे उसकी गर्दन और कंधा बुरी तरह घायल हो गया। इमरान पर भी गोली चलाई गई, लेकिन वह जमीन पर लेट गया जिससे उसकी जान बच गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोली चलने के बाद दोनों पक्षों के लोग भागते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, इमरान ने करीब दो माह पहले रहीश के पिता छंगा से 12 लाख 46 हजार रुपये में उक्त जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्री भी हो चुकी थी और पूरा पैसा भी दे दिया गया था। इसके बावजूद छंगा के बेटों ने जमीन पर कब्जा को लेकर हमला कर दिया।
घायल खतीजा को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।