{"_id":"68aec3abab5f76f1b50eca8d","slug":"alwar-news-contractor-looted-at-gunpoint-robbers-flee-with-gold-chain-and-cash-police-protection-alleged-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News: कट्टा दिखाकर ठेकेदार से लूट, सोने की चेन और नकदी ले उड़े बदमाश, पुलिस पर संरक्षण के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: कट्टा दिखाकर ठेकेदार से लूट, सोने की चेन और नकदी ले उड़े बदमाश, पुलिस पर संरक्षण के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 27 Aug 2025 02:07 PM IST
सार
कठूमर थाना क्षेत्र में ठेकेदार पर घात लगाए बदमाशों ने हमला कर दिया और सोने की चेन व नकदी लूटकर फरार हो गए। घायल को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती घायल ठेकेदार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के दूदेरी गांव में सोमवार रात अपने काम से घर लौट रहे ठेकेदार मोहित चौधरी पर रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया और पीड़ित से सोने की चेन और नकदी लेकर भाग निकले। बदमाशों के नाम प्रशांत, रूप सिंह और प्रवीण बताए जा रहे हैं।
Trending Videos
आरोप है कि बदमाशों ने पहले मोहित से मारपीट की और फिर देसी कट्टे की नोंक पर उनसे सोने की चेन और 50 हजार रुपए लूट लिए। इस हमले में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट आई और करीब 32 टांके लगाने पड़े। घायल मोहित को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Udaipur News: 55 साल की आदिवासी महिला ने जन्मा 17वां बच्चा, जनसंख्या नियंत्रण के दावों पर उठे सवाल
पीड़ित के भाई अंकित चौधरी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बावजूद पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही। वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की लापरवाही ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।