सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Balotra News ›   Former CM Ashok Gehlot angered by Barmer-Balotra border reshuffle, calls it a midnight Tughlaq-era decree

Rajasthan: ‘आधी रात का तुगलकी फरमान जनता से...’, बाड़मेर-बालोतरा सीमा फेरबदल पर भड़के पूर्व CM अशोक गहलोत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 04 Jan 2026 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Balotra News: बाड़मेर-बालोतरा जिलों की सीमा में किए गए फेरबदल पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे ‘तुगलकी फरमान’ बताते हुए कहा कि बायतु व गुड़ामालानी का जिला बदलना अव्यावहारिक है और यह फैसला जनहित नहीं, सियासी उद्देश्य से लिया गया है।

Former CM Ashok Gehlot angered by Barmer-Balotra border reshuffle, calls it a midnight Tughlaq-era decree
बाड़मेर और बालोतरा की सीमाओं में किए गए फेरबदल पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने की कड़ी निंदा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में किए गए ताजा फेरबदल को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस निर्णय पर कड़ा एतराज जताते हुए राज्य की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। गहलोत ने इसे न केवल प्रशासनिक दृष्टि से अव्यावहारिक बताया, बल्कि आमजन के हितों के खिलाफ लिया गया फैसला करार दिया है।

Trending Videos


पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को आनन-फानन में किया गया यह सीमा फेरबदल राज्य सरकार का एक और ‘तुगलकी फरमान’ है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव को बिना सार्वजनिक संवाद और जमीनी परिस्थितियों को समझे क्यों लागू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


'जनता को राहत नहीं, उल्टा बढ़ी परेशानी'
गहलोत ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र को बाड़मेर जिले में तथा गुड़ामालानी-धोरीमन्ना को बालोतरा जिले में शामिल करने का फैसला पूरी तरह अतार्किक है। उनका कहना है कि इस बदलाव से जिन लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं।

उन्होंने विशेष रूप से गुड़ामालानी क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय की दूरी घटने के बजाय और अधिक बढ़ गई है, जिससे आम नागरिकों को प्रशासनिक कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में अतिरिक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। गहलोत ने इसे सीधे तौर पर जनता के साथ अन्याय बताया।

'यह फैसला प्रशासनिक नहीं, राजनीतिक है'
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह निर्णय जनसुविधा के लिए नहीं, बल्कि आगामी परिसीमन और राजनीतिक समीकरणों को साधने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के फैसलों में जनता की जरूरतों से ज्यादा राजनीतिक लाभ प्राथमिकता में नजर आ रहा है।

गहलोत ने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नए जिलों का गठन ‘प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुंचाने’ की सोच के साथ किया गया था, ताकि दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों को राहत मिल सके। लेकिन मौजूदा सरकार उस सोच को पलटते हुए जनभावनाओं को दरकिनार कर रही है।

भाजपा सरकार पर तीखा तंज
अपने बयान में अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा कि मौजूदा सरकार जनहित के बजाय केवल ‘सियासी रोटियां सेंकने’ में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि बिना जमीनी अध्ययन, जनप्रतिनिधियों से संवाद और स्थानीय लोगों की राय लिए इस तरह के फैसले लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान हादसा: पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर ट्रक पलटने से तीन की मौत, आठ घायल; अस्पताल पहुंचे स्पीकर ओम बिरला

आधी रात में आदेश, फिर बदला जिलों का भूगोल
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर की देर रात आदेश जारी कर बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में पुनः बदलाव किया। इसके तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र को बाड़मेर जिले में शामिल किया गया, जबकि गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र को बालोतरा जिले का हिस्सा बनाया गया। इस फैसले के बाद दोनों जिलों का भूगोल एक बार फिर बदल गया, जिससे स्थानीय स्तर पर भ्रम और असंतोष की स्थिति बन गई है।

'जनविरोधी निर्णय की कड़ी निंदा'
अशोक गहलोत ने अपने बयान के अंत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करती है और जनहित से जुड़े ऐसे मामलों में सरकार को अपने फैसलों पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि सीमा निर्धारण के इस आदेश को वापस लेकर जनता की सुविधा को केंद्र में रखकर दोबारा समीक्षा की जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed