{"_id":"6953309ac7818226a7093b1c","slug":"skeleton-like-body-found-in-field-in-siwana-youth-missing-for-a-week-identified-balotra-news-c-1-1-noi1407-3788403-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balotra News: सिवाना में खेत से मिला कंकाल जैसा शव, इलाके में मची सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balotra News: सिवाना में खेत से मिला कंकाल जैसा शव, इलाके में मची सनसनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा
Published by: बालोतरा ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार
सिवाना उपखंड क्षेत्र के तेलवाड़ा गांव में रविवार को एक खेत में कंकाल जैसी हालत में युवक का शव मिला। शव की पहचान जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के ऐलाना गांव निवासी 30 वर्षीय बूटाराम पुत्र खेकाराम भील के रूप में हुई।
खेत से मिला कंकालनुमा शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिवाना उपखंड क्षेत्र के तेलवाड़ा गांव की सरहद में रविवार को सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक खेत में कंकाल जैसी हालत में पड़े शव को देखा। शव की स्थिति इतनी भयावह थी कि मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों की सूचना पर सिवाना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शुरुआती जांच और पहचान प्रक्रिया के बाद मृतक की पहचान जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के ऐलाना गांव निवासी 30 वर्षीय बूटाराम पुत्र खेकाराम भील के रूप में की। बूटाराम पिछले करीब एक सप्ताह से लापता था और परिजनों ने पहले ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
सिवाना थानाधिकारी चंद्रसिंह ने बताया कि खेत से बरामद शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा था। लंबे समय तक खुले में रहने के कारण शव कंकाल जैसी अवस्था में था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि जंगली जानवरों ने शव को नोचा है, जिसके चलते मृतक का एक हाथ अलग अवस्था में मिला। शव की स्थिति देखकर स्पष्ट है कि उसकी मौत कई दिन पहले हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवाना उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखा, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
मृतक के पिता खेकाराम ने बताया कि उनका पुत्र बूटाराम 21 दिसंबर की शाम करीब 4 से 5 बजे मिराज (किसी परिचित स्थान) जाने की बात कहकर घर से निकला। शाम तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन लगातार बंद आया। दो दिनों तक रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मजबूर होकर 26 दिसंबर को बिशनगढ़ थाने में बूटाराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
पढे़ं: डूंगरपुर में दो सांसद चलती बैठक में भिड़े, तू-तड़ाक की आ गई नौबत; माहौल गर्माया
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बूटाराम मंदबुद्धि था और कई बार बिना बताए इधर-उधर चला जाता था। शुरुआत में परिवार को लगा कि वह कहीं आसपास होगा, लेकिन समय बीतने के साथ चिंता बढ़ गई। सिवाना क्षेत्र के तेलवाड़ा गांव में सात दिन बाद बूटाराम का कंकाल जैसी हालत में शव मिलने से परिवार सदमे में है। पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल है।
थानाधिकारी चंद्रसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई है, लेकिन पुष्टि के लिए डीएनए जांच भी करवाई जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बूटाराम की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Trending Videos
सिवाना थानाधिकारी चंद्रसिंह ने बताया कि खेत से बरामद शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा था। लंबे समय तक खुले में रहने के कारण शव कंकाल जैसी अवस्था में था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि जंगली जानवरों ने शव को नोचा है, जिसके चलते मृतक का एक हाथ अलग अवस्था में मिला। शव की स्थिति देखकर स्पष्ट है कि उसकी मौत कई दिन पहले हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवाना उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखा, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पिता खेकाराम ने बताया कि उनका पुत्र बूटाराम 21 दिसंबर की शाम करीब 4 से 5 बजे मिराज (किसी परिचित स्थान) जाने की बात कहकर घर से निकला। शाम तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन लगातार बंद आया। दो दिनों तक रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मजबूर होकर 26 दिसंबर को बिशनगढ़ थाने में बूटाराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
पढे़ं: डूंगरपुर में दो सांसद चलती बैठक में भिड़े, तू-तड़ाक की आ गई नौबत; माहौल गर्माया
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बूटाराम मंदबुद्धि था और कई बार बिना बताए इधर-उधर चला जाता था। शुरुआत में परिवार को लगा कि वह कहीं आसपास होगा, लेकिन समय बीतने के साथ चिंता बढ़ गई। सिवाना क्षेत्र के तेलवाड़ा गांव में सात दिन बाद बूटाराम का कंकाल जैसी हालत में शव मिलने से परिवार सदमे में है। पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल है।
थानाधिकारी चंद्रसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई है, लेकिन पुष्टि के लिए डीएनए जांच भी करवाई जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बूटाराम की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।