Banswara Accident: तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों युवकों की हुई दर्दनाक मौत
Banswara: घटना की सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विक्रमसिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उनके पास मिले आईडी कार्ड से की गई। पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
विस्तार
जिले से गुजर रहे निम्बाहेड़ा-दाहोद राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रोला सड़क किनारे खेत के समीप गड्ढे में जा उतरा। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने निकाले शव
पढ़ें: सायला पुलिस ने 477.500 किलोग्राम करीब 75 लाख का डोडा पोस्त किया बरामद, एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त
आईडी कार्ड से हुई पहचान
घटना की सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विक्रमसिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उनके पास मिले आईडी कार्ड से की गई। पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।