{"_id":"686ce996c8967ccbc705760e","slug":"banswara-news-mbc-jawan-dies-after-falling-from-hill-another-seriously-injured-while-trying-to-save-him-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: पहाड़ी से फिसलकर एमबीसी जवान की मौत, साथी को बचाने में दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: पहाड़ी से फिसलकर एमबीसी जवान की मौत, साथी को बचाने में दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
भूंगड़ा थाना क्षेत्र में जगमेरू पहाड़ी पर दोस्तों के साथ घूमने गए एमबीसी के जवान की पहाड़ी से फिसलकर गिरने से मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश में एक अन्य जवान भी घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जिले के भूंगड़ा थाना क्षेत्र स्थित जगमेरू पहाड़ी पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में एमबीसी के एक जवान कल्पेंद्र सिंह (27) की गहरी खाई में गिरने से मौत गई। वहीं उसे बचाने की कोशिश में एक अन्य जवान जीवन सिंह (32) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि एमबीसी के चार जवान कल्पेंद्र सिंह, सत्तू सिंह, देवराज और देवेंद्र सिंह जगमेरू पहाड़ी पर घूमने गए थे। इस दौरान पहाड़ी के किनारे खड़े कल्पेंद्र सिंह का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। उसे बचाने के लिए नीचे उतरे कांस्टेबल जीवन सिंह भी गिरकर घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: रील के चक्कर में दांव पर लगाई मासूम की जिंदगी, पिता ने बेटी को बरेठा बांध की रैलिंग पर उतारा
सूचना मिलने पर भूंगड़ा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कल्पेंद्र सिंह का शव बरामद किया गया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं घायल जवान का इलाज चल रहा है।
कुछ दिन पहले हुई थी सगाई
मृतक जवान कल्पेंद्र सिंह मूलतः डूंगरपुर जिले के वरदा गांव का निवासी था और एमबीसी में ट्रेनर के रूप में सेवाएं दे रहा था। कुछ दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी। इकलौते पुत्र की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। घर में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।