{"_id":"697de9037274d706050b5077","slug":"constable-and-head-constable-caught-taking-bribe-of-rs-2000-acb-team-takes-action-banswara-news-c-1-1-noi1402-3898729-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara: दो हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, 48 घंटे में ACB की टीम की दूसरी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara: दो हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, 48 घंटे में ACB की टीम की दूसरी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Banswara: बांसवाड़ा के पाटन थाने की छोटी सरवा पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल जयपाल सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह घटना 48 घंटों में बांसवाड़ा-डूंगरपुर में पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते पकड़ने की दूसरी घटना है।
रिश्वत लेते गिरफ्तार छोटी सरवा चौकी के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को जिले के पाटन थाने की छोटी सरवा पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल जयपाल सिंह को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने वाहन सौंपने और नुकसान की भरपाई की फाइल तैयार करने के एवज में यह राशि मांगी थी।
Trending Videos
फाइल तैयार करने के लिए मांगी थी रिश्वत
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना ने बताया कि परिवादी के परिचित का कुछ दिनों पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें परिवादी की निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस घटना को लेकर पाटन थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह कर रहे थे। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह ने वाहन वापस देने की फाइल तैयार करने और नुकसान की राशि दिलाने के लिए कांस्टेबल जयपाल सिंह के माध्यम से रिश्वत मांगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों आरोपियों से हो रही गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने शुक्रवार को सत्यापन करवाया। जिसके बाद शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कांस्टेबल जयपाल सिंह को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को भी षड्यंत्र में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया। टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनके निवास स्थानों की भी तलाशी ली जा रही है।
ये भी पढ़ें: झालावाड़ पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड पर चलाया 'ऑपरेशन क्लीन राइड', गिरोह का किया पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
48 घंटे में दूसरी कार्रवाई
एसीबी ने बीते 48 घंटों में बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में दो थानों में रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। शनिवार को छोटी सरवा में की गई कार्रवाई के अलावा, दो दिन पहले डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल प्रकाश और अशोक कुमार पाटीदार को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
