{"_id":"690c508f8f9845f9c508314c","slug":"employees-of-a-credit-company-embezzled-the-loan-amount-given-to-women-banswara-news-c-1-1-noi1402-3597802-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: क्रेडिट कंपनी के कर्मचारियों ने डकारी ऋण वसूली की रकम, शाखा प्रबंधक और तीन के खिलाफ मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: क्रेडिट कंपनी के कर्मचारियों ने डकारी ऋण वसूली की रकम, शाखा प्रबंधक और तीन के खिलाफ मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 04:12 PM IST
सार
क्रेडिट कंपनी के शाखा प्रबंधक और तीन अन्य कर्मचारियों ने महिलाओं को दिए गए ऋण की राशि खुद ही डकार ली। अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
सज्जनगढ़ थाना
विज्ञापन
विस्तार
महिलाओं को लघु ऋण देकर जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य रही क्रेडिट कंपनी के कर्मचारियों ने अमानत में खयानत कर दी। कर्मचारियों ने महिलाओं से दिए गए ऋण की राशि तो वसूल ली लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराई। इस पर एरिया मैनेजर ने शाखा प्रबंधक और तीन केंद्र प्रबंधकों के खिलाफ सज्जनगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड में एरिया मैनेजर शोभाराम कुत्राहे पुत्र शिवचरण कुत्राहे बालाघाट (मध्यप्रदेश) ने सज्जनगढ़ थाने पर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर और मान्यता प्राप्त है। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड सज्जनगढ़ शाखा का कार्यालय कन्या स्कूल के सामने है। इस वर्ष 16 से 21 जून तक बीएसटी अंकेक्षण टीम के अमित कुमार राघव व अन्य ने शाखा के ऋण खातों का परीक्षण किया और खाताधारकों से भी बात की, जिसके बाद इस वित्तीय गड़बड़ी का पता चला।
ये भी पढ़ें: Anta By-Election: अंता उपचुनाव में चरम पर पहुंची सियासी जंग, कांग्रेस-भाजपा दोनों ने झोंकी पूरी ताकत
रिपोर्ट के अनुसार सज्जनगढ़ शाखा के प्रबंधक विनोद चंदेल पुत्र रतनसिंह चंदेल, केंद्र प्रबंधक विशाल खराड़ी पुत्र हजा खराड़ी, केंद्र प्रबंधक हकरू पुत्र सोहन और अशोक कुमार पिता कांतिलाल ने 3 लाख 16 हजार 595 रुपए का गबन किया।
आरोपियों ने कंपनी से जुड़ी विभिन्न महिला सदस्यों को दिए गए ऋण की राशि वसूल तो की लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराई। इसमें आरोपी विनोद ने 3, हकरू ने 8, विशाल ने 1 और अशोक कुमार ने 21 सदस्यों को दिए गए ऋण की राशि डकार ली। रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड में एरिया मैनेजर शोभाराम कुत्राहे पुत्र शिवचरण कुत्राहे बालाघाट (मध्यप्रदेश) ने सज्जनगढ़ थाने पर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर और मान्यता प्राप्त है। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड सज्जनगढ़ शाखा का कार्यालय कन्या स्कूल के सामने है। इस वर्ष 16 से 21 जून तक बीएसटी अंकेक्षण टीम के अमित कुमार राघव व अन्य ने शाखा के ऋण खातों का परीक्षण किया और खाताधारकों से भी बात की, जिसके बाद इस वित्तीय गड़बड़ी का पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Anta By-Election: अंता उपचुनाव में चरम पर पहुंची सियासी जंग, कांग्रेस-भाजपा दोनों ने झोंकी पूरी ताकत
रिपोर्ट के अनुसार सज्जनगढ़ शाखा के प्रबंधक विनोद चंदेल पुत्र रतनसिंह चंदेल, केंद्र प्रबंधक विशाल खराड़ी पुत्र हजा खराड़ी, केंद्र प्रबंधक हकरू पुत्र सोहन और अशोक कुमार पिता कांतिलाल ने 3 लाख 16 हजार 595 रुपए का गबन किया।
आरोपियों ने कंपनी से जुड़ी विभिन्न महिला सदस्यों को दिए गए ऋण की राशि वसूल तो की लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराई। इसमें आरोपी विनोद ने 3, हकरू ने 8, विशाल ने 1 और अशोक कुमार ने 21 सदस्यों को दिए गए ऋण की राशि डकार ली। रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।