{"_id":"6877a6bf1b14c00592007677","slug":"hurt-by-her-lovers-harassment-a-woman-jumped-into-the-river-from-a-bridge-along-with-her-innocent-child-banswara-news-c-1-1-noi1402-3174041-2025-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara: प्रेमी की प्रताड़ना से आहत होकर मासूम समेत नदी में कूदी महिला, आरोपी गिरफ्तार, बच्चे की हो गई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara: प्रेमी की प्रताड़ना से आहत होकर मासूम समेत नदी में कूदी महिला, आरोपी गिरफ्तार, बच्चे की हो गई थी मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 16 Jul 2025 10:47 PM IST
सार
बांसवाड़ा में प्रेमी की प्रताड़ना से आहत होकर एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान महिला को बचा लिया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
अरथूना थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
विज्ञापन
विस्तार
बांसवाड़ा जिले के अनास पुल से डेढ़ वर्षीय मासूम के साथ मां के नदी में कूदने और बच्चे की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। महिला अपने प्रेमी द्वारा प्रताड़ित किए जाने से आहत होकर नदी में कूदी थी। इस आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: सर्प मित्र की सांप के डंसने से मौत, बाइक पर गले में डालकर घूमने का वीडियो हो रहा वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
अरथूना थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने बताया कि 10 जुलाई को भावना पत्नी कांतिलाल भगोरा, निवासी अड़ोर अपने डेढ़ वर्षीय बेटे भव्यांश को लेकर कागलिया गांव के पास अनास नदी के पुल से कूद गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने भावना को तो बचा लिया, लेकिन मासूम का कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन एसडीआरएफ टीम ने मासूम का शव बरामद किया। मामले में भावना के पति कांतिलाल ने अरथूना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उनका एक डेढ़ वर्षीय बेटा भी है। वे मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं। पत्नी अपने मोबाइल से डकारकुंडी गांव निवासी प्रकाश पुत्र देवीलाल चरपोटा से बातचीत करती थी।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश, बाणसागर के 8, सतपुड़ा बांध के 5 गेट खोले गए,आगे भी बारिश का अलर्ट
इस बारे में उसने पत्नी से पूछताछ तो वह अपने पीहर सैनाला चली गई। 6 जुलाई को पत्नी के मोबाइल नंबर पर प्रकाश ने कॉल कर गाली-गलौज की और कहा कि भावना को उसके पास भेज दो, बेटा भी उसका ही है। कांतिलाल ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रकाश ने कांतिलाल के ससुर को भी बेटी, दामाद और नाती को जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि प्रकाश ने भावना को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और धमकाया। इसी से आहत होकर भावना 10 जुलाई को अपने बेटे के साथ घर से निकली और अनास नदी में कूद गई, जिससे उसके बेटे भव्यांश की मौत हो गई। शिकायत के आधार पर अरथूना थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रकाश पुत्र देवीलाल चरपोटा, निवासी डकारकुंडी को गिरफ्तार किया। उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।