{"_id":"68692a9077f960aa150c6c8b","slug":"kaliyuga-father-sold-his-minor-daughter-four-times-she-became-a-victim-of-rape-banswara-news-c-1-1-noi1402-3134504-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dungarpur News: पिता ने नाबालिग बेटी को चार बार बेचा, कई बार किया गया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dungarpur News: पिता ने नाबालिग बेटी को चार बार बेचा, कई बार किया गया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 05 Jul 2025 11:35 PM IST
सार
पुलिस पीड़िता को बरामद करने के बाद थाने लाई तो पूछताछ में उसने बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया। उसके पिता ने किसी दलाल के साथ मिलकर गुजरात में उसे चार बार अलग-अलग जगह पर बेच दिया। जिन लोगों ने उसे खरीदा, सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
चौरासी थाना भवन।
विज्ञापन
विस्तार
डूंगरपुर जिले से एक चैंकाने वाली घटना सामने आई है। चैरासी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने दलाल के माध्यम से अपनी नाबालिग बेटी को चार बार अलग-अलग लोगों को बेच दिया। इस दौरान नाबालिग बार-बार दुष्कर्म का भी शिकार हुई। पीड़िता ने मौका मिलते ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा गणित का शिक्षक, ग्रामीणों के पैर पकड़ कर मांगी माफी; वीडियो वायरल
चैरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने गत 23 मई को थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया था कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, किंतु कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने गत 24 अप्रैल को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि गुजरात में किसी अनजान जगह पर उसे कमरे में बंद कर रखा है। इस दौरान उसने उस ले जाने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड भेजा। पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की तलाश की और अंततः उसके माध्यम से गुजरात के बायड़ नामक स्थान से पीड़िता को बरामद किया।
ये भी पढ़ें: नारकोटिक्स की दो बड़ी कार्रवाई, ट्रक से डेढ़ क्विंटल डोडा चूरा, कार से एक किलो अफीम पकड़ी
पुलिस पीड़िता को बरामद करने के बाद थाने लाई। यहां उससे पूछताछ की। पूछताछ में पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस भी चैंक उठी। पीड़िता ने बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया। उसके पिता ने किसी दलाल के साथ मिलकर गुजरात में उसे चार बार अलग-अलग जगह पर बेच दिया। जिन लोगों ने उसे खरीदा, सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता और दलाल को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि रुपयों की खातिर पीड़िता को मालपुर, पाटन, संतरामपुर और बायड़ में बेचा गया था। इसके बदले दोनों ने बड़ी राशि भी ली। पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा गणित का शिक्षक, ग्रामीणों के पैर पकड़ कर मांगी माफी; वीडियो वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
चैरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने गत 23 मई को थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया था कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, किंतु कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने गत 24 अप्रैल को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि गुजरात में किसी अनजान जगह पर उसे कमरे में बंद कर रखा है। इस दौरान उसने उस ले जाने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड भेजा। पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की तलाश की और अंततः उसके माध्यम से गुजरात के बायड़ नामक स्थान से पीड़िता को बरामद किया।
ये भी पढ़ें: नारकोटिक्स की दो बड़ी कार्रवाई, ट्रक से डेढ़ क्विंटल डोडा चूरा, कार से एक किलो अफीम पकड़ी
पुलिस पीड़िता को बरामद करने के बाद थाने लाई। यहां उससे पूछताछ की। पूछताछ में पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस भी चैंक उठी। पीड़िता ने बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया। उसके पिता ने किसी दलाल के साथ मिलकर गुजरात में उसे चार बार अलग-अलग जगह पर बेच दिया। जिन लोगों ने उसे खरीदा, सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता और दलाल को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि रुपयों की खातिर पीड़िता को मालपुर, पाटन, संतरामपुर और बायड़ में बेचा गया था। इसके बदले दोनों ने बड़ी राशि भी ली। पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।