{"_id":"6863d690003638bf68025fb1","slug":"plaster-from-the-ceiling-fell-on-a-college-student-banswara-news-c-1-1-noi1402-3119784-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: सागवाड़ा के सरकारी कॉलेज में छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बची छात्रा, जर्जर भवन बना जान का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: सागवाड़ा के सरकारी कॉलेज में छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बची छात्रा, जर्जर भवन बना जान का खतरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 01 Jul 2025 08:30 PM IST
सार
सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय स्थित श्री भीखाभाई राजकीय महाविद्यालय में बारिश के कारण जर्जर छत का प्लास्टर उखड़कर एक छात्रा पर आ गिरा। गौरतलब है कि कॉलेज भवन काफी खस्ताहाल स्थिति में है, जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है।
विज्ञापन
सागवाड़ा के सरकारी कॉलेज में छत से उखड़कर गिरा प्लास्टर
विज्ञापन
विस्तार
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय स्थित श्री भीखाभाई राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बारिश के चलते नम हुई छत से प्लास्टर उखड़कर प्रथम वर्ष की एक छात्रा पारी अहारी पर गिर गया। सौभाग्य से छात्रा को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन उसका मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार कॉलेज भवन काफी समय से खस्ताहाल स्थिति में है। कई बार मरम्मत के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय को अवगत कराया गया है लेकिन बजट के अभाव में कार्य शुरू नहीं हो पाया। वर्तमान में बरसात के कारण छतों व दीवारों में सीलन आ चुकी है, जिससे प्लास्टर जगह-जगह से गिर रहा है।
ये भी पढ़ें: Alwar News: अलवर नगर निगम में फर्जीवाड़ा, बिना रिकॉर्ड के जारी कर दिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र
हादसे के बाद जब जांच की गई तो पाया गया कि प्लास्टर गिरने के साथ-साथ आरसीसी सरिए भी बाहर आ चुके हैं जो जर्जर भवन की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। कॉलेज भवन की कई दीवारें और छतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बावजूद इसके आसपास कोई अन्य सरकारी महाविद्यालय न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं इसी भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
कॉलेज के छात्रों ने कई बार भवन की मरम्मत करने या नया भवन बनवाने की मांग की है। इस संबंध में ज्ञापन भी दिए गए हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन ज्ञापनों को केवल निदेशालय भेजकर अपनी औपचारिकता पूरी कर रहा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस जर्जर भवन में पढ़ाई करना हर पल खतरे से खाली नहीं है और जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार कॉलेज भवन काफी समय से खस्ताहाल स्थिति में है। कई बार मरम्मत के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय को अवगत कराया गया है लेकिन बजट के अभाव में कार्य शुरू नहीं हो पाया। वर्तमान में बरसात के कारण छतों व दीवारों में सीलन आ चुकी है, जिससे प्लास्टर जगह-जगह से गिर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Alwar News: अलवर नगर निगम में फर्जीवाड़ा, बिना रिकॉर्ड के जारी कर दिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र
हादसे के बाद जब जांच की गई तो पाया गया कि प्लास्टर गिरने के साथ-साथ आरसीसी सरिए भी बाहर आ चुके हैं जो जर्जर भवन की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। कॉलेज भवन की कई दीवारें और छतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बावजूद इसके आसपास कोई अन्य सरकारी महाविद्यालय न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं इसी भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
कॉलेज के छात्रों ने कई बार भवन की मरम्मत करने या नया भवन बनवाने की मांग की है। इस संबंध में ज्ञापन भी दिए गए हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन ज्ञापनों को केवल निदेशालय भेजकर अपनी औपचारिकता पूरी कर रहा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस जर्जर भवन में पढ़ाई करना हर पल खतरे से खाली नहीं है और जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।