{"_id":"6449d926d9a9b2360905b37a","slug":"barmer-news-fire-broke-out-textile-factory-of-balotra-industrial-area-two-factories-and-cloth-worth-lakhs-burn-2023-04-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: बालोतरा इंडस्ट्रियल एरिया के टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग, दो फैक्ट्रियां और लाखों का कपड़ा जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: बालोतरा इंडस्ट्रियल एरिया के टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग, दो फैक्ट्रियां और लाखों का कपड़ा जला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 27 Apr 2023 07:38 AM IST
विज्ञापन
सार
बाड़मेर जिले के बालोतरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक कपड़ा इकाई में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। इससे पड़ोस की गारमेंट फैक्ट्री भी चपेट में आ गई।

फैक्ट्री में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाड़मेर जिले में बालोतरा इंडस्ट्रियल एरिया के टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें और धुंए के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थे। एकाएक दिन में लगी आग के चलते शहर में सनसनी फैल गई और लोगों का हुजूम घटना स्थल पर एकत्रित होना शुरू हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने भीड़ को हटाकर आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक कपड़ा इकाई में रखा लाखों का कॉटन कपड़ा पूरा जलकर राख हो गया।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-3 के लालिमा टेक्सटाइल में बुधवार दोपहर करीब दो बजे अज्ञात कारणों से कपड़ा सुखाने के लिए लगाए गए अडाण में आग लग गई। आग लगने से आसपास की इकाईयों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची तीन सीईटीपी और तीन नगर परिषद की दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

विकराल आग ने पास की कपड़ा फैक्ट्री को भी चपेट में लिया...
कपड़े में लगी इस आग ने विकराल रूप ले लिया और तेज हवा ने फ्यूल का काम किया। तेज हवा के कारण पास की फैक्ट्री ओमकार एंटरप्राइज के गै-अडाण को भी आग ने चपेट में ले लिया, जिससे फैक्ट्री में रखा कपड़ा जलकर राख हो गया। वहीं, दोनों इकाईयों में आग लगने से आसपास की इकाईयों में भी अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से दोनों फैक्ट्रियों में लाखों का नुकसान हुआ है।
छह दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया...
पूरे घटना की जानकारी देते हुए सीईटीपी फायर इंचार्ज गिरधारीराम ने बताया कि थर्ड फेज में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर बिग्रेड को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग पर काबू नहीं होता देख और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलाया गया, जिसके बाद छह दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।