सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Barmer News ›   Barmer News: Heated debate between Ravindra Singh Bhati-BDO at Panchayat Samiti meeting PM Modi name mentioned

Rajasthan News: विधायक भाटी और BDO में पंचायत समिति की बैठक में तीखी बहस, बीच में क्यों आया पीएम मोदी का नाम?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 07 Dec 2025 07:52 PM IST
सार

Barmer News: बाड़मेर जिले के रामसर पंचायत समिति की साधारण सभा के दौरान शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और पंचायत समिति के बीडीओ विक्रम जांगीड़ के स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को लेकर तीखी बहस हो गई। उसके बाद यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
 

विज्ञापन
Barmer News: Heated debate between Ravindra Singh Bhati-BDO at Panchayat Samiti meeting PM Modi name mentioned
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बीडीओ विक्रम जांगीड़ के बीच तीखी बहस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की साधारण सभा चल रही थी। इस दौरान शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और पंचायत समिति के बीडीओ विक्रम जांगीड़ के बीच स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को लेकर तीखी बहस हो गई। बैठक के दौरान विधायक भाटी ने समिति क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में चल रहे सफाई अभियान, उनके भुगतान, टेंडर प्रक्रिया और खर्चों का पूरा रिकॉर्ड मांगा।

Trending Videos

 
इस पर बीडीओ विक्रम जांगीड़ ने कहा कि यदि पहले से सूचित किया जाता तो सभी दस्तावेज और रिकॉर्ड साथ लाए जा सकते थे। उन्होंने बताया कि शनिवार अवकाश दिवस होने के कारण अकाउंटेंट छुट्टी पर है, इसलिए तत्काल रिकॉर्ड उपलब्ध कराना संभव नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी विवरण आगे उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



 
विधायक भाटी इस जवाब से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि छुट्टी का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लैगशिप योजना है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या बंदर बांट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीडीओ ने सफाई अभियान का मामला एजेंडा में शामिल नहीं किया, जबकि यह जनता से सीधे जुड़ा मुद्दा है और पंचायत समिति की जवाबदेही के दायरे में आता है। भाटी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जवाब आपको देना ही पड़ेगा। इस बहस के बाद दोनों के बीच माहौल गर्म हो गया और सभा में मौजूद सदस्यों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। घटना के बाद यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मांस से भरे दो कंटेनर पकड़े, FSL टीम और डॉक्टर कर रहे जांच; गोरक्षक-हिंदू संगठनों के जुटने से तनाव
 
वहीं, मीडिया से बातचीत में विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर हम विशेष रूप से जोर दे रहे हैं। भाटी ने स्वच्छता के फंड में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के साथ यह धोखा कौन कर रहा है यह बात बड़ी चीज है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिलें, इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed