Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Barmer News
›
Barmer News: Online gaming addict attacks elderly woman with blade, snatches jewellery, held by police
{"_id":"69356f8d4f2d35fefd0ad49e","slug":"police-have-solved-the-case-of-a-woman-being-robbed-of-her-gold-jewelry-in-broad-daylight-after-being-attacked-with-a-blade-barmer-news-c-1-1-noi1403-3709616-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Barmer News: ऑनलाइन गेमिंग की लत में बना लुटेरा, बुजुर्ग महिला पर ब्लेड से हमला कर गहने लूटे, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: ऑनलाइन गेमिंग की लत में बना लुटेरा, बुजुर्ग महिला पर ब्लेड से हमला कर गहने लूटे, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: बाड़मेर ब्यूरो Updated Mon, 08 Dec 2025 12:08 PM IST
Link Copied
जिले में बुजुर्ग महिला पर ब्लेड से हमला कर सोने के आभूषण लूटने की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। रीको थाना पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गए गहने बरामद किए। रविवार को एएसपी नितेश आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बड़ी सफलता की जानकारी दी।
एएसपी आर्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में रीको थाना टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की गतिविधियों के आधार पर आरोपी की पहचान की। गहन तलाश के बाद आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना 5 दिसंबर की है, जब रूखमा पत्नी प्रभुराम जाट निवासी भाडखा शिवकर बस स्टैंड से पैदल अपने पीहर जा रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक उसके पास आया और ब्लेड से हमला कर उसके गले से सोने का तिमणिया, कंठी और हरडिया छीनकर फरार हो गया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई थी।
पीड़िता ने तुरंत रीको थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर लूट और मारपीट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी तक पहुंची। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके पास से लूटे गए सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।
एएसपी के अनुसार आरोपी शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग और शेयर बाजार में पैसा लगाने की लत के कारण उस पर भारी कर्ज हो गया था। अपनी लत पूरी करने के लिए उसने अपनी पत्नी और भाभी के गहने तक गिरवी रख दिए थे।
कर्ज चुकाने के लिए आरोपी राह चलती महिलाओं की रेकी कर सूनसान जगहों पर उनसे गहने लूटने लगा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने पहले भी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।