{"_id":"6934f6fd525645b4160d3bce","slug":"mp-beniwal-meets-external-affairs-minister-jaishankar-demands-immediate-repatriation-of-the-body-of-ramesh-meghwal-who-died-in-qatar-and-the-return-of-his-companions-barmer-news-c-1-1-noi1403-3709259-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: विदेश मंत्री से मिले सांसद बेनीवाल, बालोतरा के युवक की कतर में संदिग्ध मौत की जांच की रखी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: विदेश मंत्री से मिले सांसद बेनीवाल, बालोतरा के युवक की कतर में संदिग्ध मौत की जांच की रखी मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: बाड़मेर ब्यूरो
Updated Sun, 07 Dec 2025 02:07 PM IST
सार
सांसद बेनीवाल ने मांगपत्र देकर पार्थिव शरीर को भारत सरकार के खर्च पर शीघ्र लाने, मौत की विस्तृत जांच कराने तथा कतर में फंसे हीराराम मेघवाल और रोशन अली की सुरक्षित व तत्काल वापसी सुनिश्चित करने की मांग की।
विज्ञापन
विदेश मंत्री जयशंकर से मिले सांसद उम्म्मेदाराम बेनीवाल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर से मुलाकात कर बालोतरा जिले के सोहड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक रमेश मेघवाल की कतर में हुई संदिग्ध मौत के मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की।
रमेश मेघवाल अपने साथी हीराराम मेघवाल (सवाऊ मूलराज) और रोशन अली (जाजवा) के साथ 11 अक्तूबर 2025 को रोजगार के लिए दोहा (कतर) गए थे। वहां तीनों युवकों को लगातार उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। 17 नवंबर 2025 को रमेश मेघवाल अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। मौत की परिस्थितियां अभी तक संदिग्ध बनी हुई हैं।
सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान मांगपत्र देकर पीड़ित परिवारों की मांग रखते हुए रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर शीघ्र भारत सरकार अपने खर्च पर व्यवस्था कर शीघ्र लाए जाने, मृतक की मौत की विस्तृत जांच कराने और मृतक के साथ गए कतर में फंसे दोनों साथी हीराराम मेघवाल व रोशन अली की सुरक्षित व तत्काल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के साथ इस मामले के संदर्भ में आवश्यक कानूनी कार्रवाई यथाशीघ्र करने की मांग की।
ये भी पढ़ें- 'ऑनर रन मैराथन' संपन्न, प्रतिभागियों ने वीर सैनिकों के सम्मान में भरी रफ्तार; CM ने बढ़ाया हौसला
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रियाद स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश जारी किए। उन्होंने सांसद बेनीवाल को आश्वासन दिया कि रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा। हीराराम मेघवाल और रोशन अली की सुरक्षित वापसी को प्राथमिकता दी जाएगी। सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री के संवेदनशील रुख और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि क्षेत्र के गरीब परिवारों के युवा विदेशों में मजदूरी के लिए जाते हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।
इस संबंध में आगे की कार्रवाई भारतीय दूतावास, कतर द्वारा की जा रही है। परिवार और क्षेत्रवासी पार्थिव शरीर की शीघ्र वापसी और दोनों युवकों की सकुशल सुरक्षित घर वापसी की राह देख रहे हैं।
Trending Videos
रमेश मेघवाल अपने साथी हीराराम मेघवाल (सवाऊ मूलराज) और रोशन अली (जाजवा) के साथ 11 अक्तूबर 2025 को रोजगार के लिए दोहा (कतर) गए थे। वहां तीनों युवकों को लगातार उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। 17 नवंबर 2025 को रमेश मेघवाल अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। मौत की परिस्थितियां अभी तक संदिग्ध बनी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान मांगपत्र देकर पीड़ित परिवारों की मांग रखते हुए रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर शीघ्र भारत सरकार अपने खर्च पर व्यवस्था कर शीघ्र लाए जाने, मृतक की मौत की विस्तृत जांच कराने और मृतक के साथ गए कतर में फंसे दोनों साथी हीराराम मेघवाल व रोशन अली की सुरक्षित व तत्काल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के साथ इस मामले के संदर्भ में आवश्यक कानूनी कार्रवाई यथाशीघ्र करने की मांग की।
ये भी पढ़ें- 'ऑनर रन मैराथन' संपन्न, प्रतिभागियों ने वीर सैनिकों के सम्मान में भरी रफ्तार; CM ने बढ़ाया हौसला
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रियाद स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश जारी किए। उन्होंने सांसद बेनीवाल को आश्वासन दिया कि रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा। हीराराम मेघवाल और रोशन अली की सुरक्षित वापसी को प्राथमिकता दी जाएगी। सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री के संवेदनशील रुख और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि क्षेत्र के गरीब परिवारों के युवा विदेशों में मजदूरी के लिए जाते हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।
इस संबंध में आगे की कार्रवाई भारतीय दूतावास, कतर द्वारा की जा रही है। परिवार और क्षेत्रवासी पार्थिव शरीर की शीघ्र वापसी और दोनों युवकों की सकुशल सुरक्षित घर वापसी की राह देख रहे हैं।