बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बुधवार रात को बाड़मेर शहर में स्थित केन्द्रीय बस स्टैंड, जिला पशु चिकित्सालय और सहकारी सुपर मार्केट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डाबी सबसे पहले जिला पशु चिकित्सालय पहुंची। उन्होंने यहां के परिसर के दौरा कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जांचा। इस दौरान उन्होंने शाम के समय बाहर उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां पशु को प्रदान की जाने वाले दवाओं के स्टॉक रूम को देखा और सफाई करने के निर्देंश दिए। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। यहां पशुओं के उपचार के लिए प्रदान की जा रही व्यवस्थओं के संदर्भ में भी निर्देश दिए।
डाबी ने इसके बाद केन्द्रीय बस स्टैंड, बाड़मेर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां टॉयलेट की सफाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्नपूर्णा भंडार पर उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने बस स्टैंड पर सही तरीके से रैम्प का निर्माण करने और व्हील चेयर को बाहर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां सीसीटीवी देखने के लिए बंद पड़ी टीवी स्क्रीन को तत्काल रूप से ठीक करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: SMS अस्पताल में पहली बार CRS व HIPEC सर्जरी रही सफल, कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत; ईलाज भी निशुल्क
इसके बाद उन्होंने यहां टिकट काउंटर सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने सहकारी सुपर मार्केट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, रोडवेज डिपो मैनेजेर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक, सुपर मार्केट मैनेजर भी उपस्थित रहे।