जिले के सिणधरी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास में छात्राओं के साथ हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस घटना को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा सांसद उम्मेदराम बेनीवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से तत्काल संज्ञान लेने और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
बेनीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि बालोतरा जिले के सिणधरी उपखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मासूम बालिकाओं के साथ लंबे समय से एक महिला प्रधानाचार्य की रिश्तेदार, जो एक गैर-सरकारी वार्डन हैं, द्वारा देर रात छात्रावास में आना-जाना और मारपीट किया जाना अत्यंत गंभीर, अमानवीय और शर्मनाक है।
उन्होंने आगे कहा कि बालिका शिक्षा जैसे पवित्र संस्थान में इस तरह की क्रूरता और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही राजस्थान की बेटियों के सम्मान पर कलंक है। प्रधानाचार्य और उनके पारिवारिक सदस्य की संदेहास्पद भूमिका की जांच बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Alwar News: बस स्टैंड पर ठगों ने वृद्धा को बनाया निशाना, 13 लाख के गहनों से भरा लिफाफा बदलकर फरार
सांसद बेनीवाल ने आरोप लगाया कि इस मामले की शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे यह घटना व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि बीती रात से छात्राएं, उनके परिजन और स्थानीय जनप्रतिनिधि न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। बालिकाएं भयभीत और मानसिक रूप से सदमे में हैं और प्रशासन उन पर मुकदमे दर्ज करने और धमकाने की कोशिश कर रहा है।
बेनीवाल ने इसे प्रशासन की संवेदनहीनता और कर्तव्यहीनता करार देते हुए कहा कि यदि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए तो कई गंभीर तथ्य सामने आ सकते हैं।
अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया कि इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों की टीम से निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ित बालिकाओं को न्याय मिल सके।