जिले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक एनजीओ के कार्यालय पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई संस्थान के वित्तीय लेनदेन से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर की गई है। यह एनजीओ पिछले 34 साल से महिला सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और हजारों महिलाएं इससे जुड़ी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सोमवार सुबह बाड़मेर शहर की इंदिरा कॉलोनी स्थित महिला मंडल संस्थान के कार्यालय पर पहुंची और दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस अचानक हुई छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है। वहीं जिले के अन्य एनजीओ में भी अफरा-तफरी का माहौल है।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: लिव इन पार्टनर की नाबालिग बेटी के साथ किया गलत काम, दुष्कर्मी की मूंछें और बाल काटकर निकाली परेड
सुबह करीब दो से तीन गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम पिछले कई घंटों से ऑफिस में मौजूद रिकॉर्ड और फाइलों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार एजेंसी को एनजीओ के माध्यम से बाहरी फंडिंग और संदिग्ध लेनदेन से संबंधित इनपुट मिले थे। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
कार्यालय में ईडी की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। फिलहाल एजेंसी की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ईडी को इस छापे में क्या-क्या सुराग मिले हैं।