बाड़मेर जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। अंतिम दिन अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा कराए, जिससे कचहरी परिसर में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म नजर आया। चुनाव अधिकारी के कक्ष के बाहर अधिवक्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई।
अंतिम दिन जमा हुए कई नामांकन
चुनाव अधिकारी एडवोकेट नरसिंग सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2026-27 की कार्यकारिणी के लिए नामांकन भरने का शनिवार अंतिम दिन था। शाम 4 बजे तक उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म जमा करवाए। अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद के लिए 2, सचिव के लिए 1 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 1 नामांकन जमा हुआ। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच व नामवापसी जैसी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी, जिसके बाद 12 दिसंबर को कचहरी परिसर स्थित लाइब्रेरी कक्ष में मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- Crime: सास के टुकड़े कर की हत्या, चांदी के लिए काटे पैर; नाती को भी उतारा मौत के घाट; इस वजह से नाराज था दामाद
युवा अधिवक्ताओं की सक्रियता बनी आकर्षण का केंद्र
इस बार चुनाव में युवा अधिवक्ता बढ़-चढ़कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। नामांकन केंद्र पर युवा उम्मीदवारों का उत्साह साफ नजर आया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन और समर्थन से कई युवा पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। अधिवक्ता बलवंत सिंह और विष्णु भगवान ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि अन्य पदों के लिए भी अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की।