{"_id":"681c1d58fccacb8f9605895a","slug":"barmer-news-holiday-declared-in-schools-till-further-orders-examinations-postponed-collector-issued-orders-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: आगामी आदेश तक स्कूलों में अवकाश घोषित , परीक्षाएं स्थगित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: आगामी आदेश तक स्कूलों में अवकाश घोषित , परीक्षाएं स्थगित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 08:26 AM IST
सार
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आगामी आदेश तक जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में आगामी आदेश अवकाश की घोषणा की है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव और एयर स्ट्राइक के मद्देनजर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिले के सभी विद्यालयों सहित तमाम शिक्षण संस्थानों में 8 मई से आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया। हालांकि इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में नियमित रूप से विद्यालय समयनुसार उपस्थित रहना होगा।
Trending Videos
जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष टीना डाबी ने आपदा अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में कक्षा 12वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों, शिक्षण संस्थान, सीबीएसई विद्यालयों, आंगनबाड़ियों, मदरसों के विद्यार्थियों का आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur News: शहर में अलग-अलग समय पर एरिया वाइज हुआ ब्लैक आउट, लोगों ने खुद ही बंद की घरों की लाइटें
साथ ही 8 मई से होने वाली गृह, समान परीक्षा को भी आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेशानुसार जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें। समस्त संस्था प्रधान एवं कार्मिक इस दौरान विद्यालय समयनुसार उपस्थित रहेंगे। इसके साथ आदेश में हिदायत दी गई है कि यदि किसी संस्था प्रधान की ओर से इन आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले कलेक्टर टीना डाबी ने कल भी स्कूलों के एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की थी लेकिन मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कल रात को आदेश जारी करके आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस साथ ही सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं।