{"_id":"677bf66e3cbbcedaf20dbf35","slug":"a-unique-initiative-to-stop-cyber-fraud-and-cow-smuggling-2025-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur: साइबर ठगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पंचायत के बाद 47 मोबाइल जलाए; निगरानी के लिए कमेटी गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur: साइबर ठगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पंचायत के बाद 47 मोबाइल जलाए; निगरानी के लिए कमेटी गठित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 06 Jan 2025 08:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Bharatpur: साइबर ठगी और गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक अनोखी पहल की गई। यहां पंचायक में निर्णय लिया गया कि साइबर ठगी में पकड़े गए व्यक्ति पर 51,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। गौ तस्करी या गोकशी करने वालों पर 2 लाख का जुर्माना लगेगा।

साइबर ठगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कामां थाना क्षेत्र के पालड़ी, सतवास और कनवाड़ी गांवों में साइबर ठगी और गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक अनोखी पहल की गई। 29 दिसंबर को तीनों गांवों की सामूहिक पंचायत के बाद 47 मोबाइल फोन, जो साइबर ठगी में उपयोग किए जा रहे थे, जब्त कर उन्हें सार्वजनिक रूप से जला दिया गया। यह मोबाइल पालड़ी गांव के युवकों से जब्त किए गए थे।

Trending Videos
सख्त फैसले और जुर्माने का एलान
पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि साइबर ठगी में पकड़े गए व्यक्ति पर 51,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। गौ तस्करी या गोकशी करने वालों पर 2 लाख का जुर्माना लगेगा। आरोपियों की सूचना देने वाले को 21,000 का इनाम दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगरानी कमेटी का गठन
साइबर ठगी और गौ तस्करी पर नजर रखने के लिए 15 लोगों की निगरानी कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस को तुरंत जानकारी देगी।
पंचायत में पुलिस की भूमिका
पंचायत में कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा की मौजूदगी में तीनों गांवों के करीब 150 लोग शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों को समझाइश की गई कि साइबर ठगी और गौ तस्करी न केवल अवैध हैं, बल्कि समाज को हानि भी पहुंचाते हैं।
पहली बार लिया ऐसा कदम
सतवास ग्राम पंचायत के सरपंच ब्रज लाल फौजी ने बताया कि यह पहल मेवात क्षेत्र में पहली बार की गई है। पूर्व सरपंच आंसू ने कहा कि पंचायत के इस कदम से तीनों गांवों के लोगों ने ठगी और तस्करी रोकने का संकल्प लिया है।
मोबाइलों को तोड़कर जलाया गया
ग्रामीणों ने साइबर ठगी में यूज किए गए 47 फोनों को युवकों से जब्त किया और उसके बाद गांव में ही एक-एक मोबाइल को हथौड़े से तोड़ा गया और उसके बाद सभी मोबाइलों की होली जलाई गई। इस दौरान काफी संख्या में गांव के पंच पटेल और ग्रामीण मौजूद थे।