Bhilwara: हनुमान मंदिर में दर्शन करने आई युवती से छेड़छाड़ की कोशिश, ग्रामीणों ने की पिटाई; बाइकों में लगाई आग
Bhilwara: पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी लगातार ग्रामीणों से संपर्क में हैं और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी रखी जा रही है।
विस्तार
भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के जबरकिया गांव में रविवार देर शाम एक युवती से मंदिर परिसर में छेड़छाड़ की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने आरोपितों की पिटाई की और उनकी बाइकों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, एक युवती अपने भाई के साथ गांव स्थित प्रसिद्ध भैरवनाथ हनुमान मंदिर में दर्शन करने आई थी। उसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और कथित रूप से युवती से अभद्र व्यवहार करने लगे। पीड़िता के मुताबिक, उनमें से एक युवक ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की, जिसका उसने विरोध किया और शोर मचाया। युवती की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि युवती के विरोध करने पर एक युवक ने उसके भाई से भी मारपीट की और धमकाया, जिससे वह डर कर गांव की ओर भागा और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर पहुंचकर आरोपितों को पकड़ा और उनकी पिटाई की। साथ ही उनकी बाइकों में आग लगा दी।
सूचना पर आसींद थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। आसींद थानाधिकारी हंसपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित नाबालिग हो सकते हैं। दस्तावेजों के जरिए उनकी उम्र की पुष्टि की जा रही है।
पढ़ें: आकाश मिसाइल ने कैसे मार गिराए पाकिस्तानी हथियार, सेना ने बताई हमले नाकाम करने की कहानी
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों से संवाद के बाद स्थिति शांत हो गई है। एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।
लव जिहाद की आशंका को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने इसे सुनियोजित प्रयास बताते हुए धार्मिक भावना से जोड़ते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीण भैरूलाल गुर्जर ने कहा, "यह केवल एक युवती के साथ छेड़छाड़ नहीं थी, बल्कि यह हमारे धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास था।" ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।