{"_id":"67321eb34ef04b276c0dbbcd","slug":"bhilwara-news-bhilwara-police-seized-illegal-poppy-husk-worth-rs-46-lakh-2024-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: भीलवाड़ा पुलिस ने 46 लाख रुपये का अवैध डोडा चूरा किया जब्त, एनएच 758 पर पुलिस ने कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: भीलवाड़ा पुलिस ने 46 लाख रुपये का अवैध डोडा चूरा किया जब्त, एनएच 758 पर पुलिस ने कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 11 Nov 2024 08:41 PM IST
सार
पुलिस ने इस मादक पदार्थ और पिकअप वाहन को जब्त कर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना पुलिस ने विधानसभा उपचुनाव 2024 के दौरान अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने एनएच 758 पर एक पिकअप वाहन से करीब 46 लाख रुपये मूल्य का 936.860 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया। मामले में फरार अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और माण्डलगढ़ वृताधिकारी बाबू लाल विश्नोई के सुपरविजन में, थाना बडलियास के थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने अपनी टीम के साथ रात में गश्त के दौरान यह सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2024 की रात चैकी सवाईपुर के इंचार्ज अशोक कुमार कड़वा हेड कांस्टेबल (कानि.) 885 के नेतृत्व में टीम एनएच-758 पर गश्त कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीगोद की ओर से आ रही एक संदिग्ध पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 06 जीबी 7369) को चेकिंग के लिए रुकवाने का प्रयास किया गया, परन्तु पिकअप चालक ने वाहन रोकने की बजाय तेजी से भीलवाड़ा की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद पिकअप डेलाना की सीमा पर पलट गई। चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।
पिकअप वाहन की तलाशी में 48 कट्टों में भरा हुआ कुल 936.860 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने इस मादक पदार्थ और पिकअप वाहन को जब्त कर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।