सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara Two workers died due to boiler explosion in Mawa factory in Asind demand for financial assistance

Bhilwara News: आसींद में मावे की फैक्ट्री का बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, आर्थिक सहायता की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 02 Nov 2024 07:58 AM IST
सार

भीलवाड़ा जिले के आसींद में मावे की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दिवाली पर नारायणपुरा में शोक छाया रहा।

विज्ञापन
Bhilwara Two workers died due to boiler explosion in Mawa factory in Asind demand for financial assistance
हादसे में दो मजदूरों की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली का त्योहार हर घर में खुशियां लेकर आता है। लेकिन भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया ग्राम पंचायत के नारायणपुरा गांव में यह खुशी मातम में बदल गई। नारायणपुरा में एक मावे की फैक्ट्री का बॉयलर फटने से दो मजदूरों की जान चली गई। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है और दिवाली की खुशियों पर एक गहरा साया डाल दिया है।

Trending Videos


नारायणपुरा स्थित मावे की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर महादेव गुर्जर (35) पुत्र उंकार गुर्जर और राधेश्याम गुर्जर (25) पुत्र सुखदेव गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस फैक्ट्री में वे कई दिनों से काम कर रहे थे और उस दिन भी अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे। अचानक बॉयलर फट गया, जिससे दोनों मजदूरों की जान चली गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हादसे की खबर मिलते ही आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां का मंजर बेहद दिल दहलाने वाला था। चारो तरफ फैले खून और टूटे हुए बॉयलर के टुकड़ों को देख कर लोगों में खौफ और दुख का माहौल था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को आसींद स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम शनिवार को सुबह करवाया जाएगा। उसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि बॉयलर की स्थिति ठीक नहीं थी और उसमें पहले भी समस्या आ चुकी थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। हादसे के बाद पूरे गांव के लोग गमगीन हो गए और भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस हादसे ने फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मजदूरों के अनुसार, फैक्ट्री में सुरक्षा के लिए किसी प्रकार के इंतजाम नहीं किए गए थे। बॉयलर की नियमित जांच और रखरखाव न होने के कारण ही यह घटना घटी है। यह एक गंभीर मामला है और पुलिस भी इस दिशा में जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा लापरवाही का नतीजा तो नहीं। मजदूर संगठनों ने भी प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री मालिक पर कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।

दीपावली पर ही इस हादसे ने नारायणपुरा गांव की खुशियां छीन ली हैं, जिस समय पूरा देश दीपावली मना रहा था, उस समय इस गांव में मातम का माहौल है। गांव वालों ने बताया कि महादेव और राधेश्याम दोनों ही बहुत मेहनती और ईमानदार मजदूर थे। दोनों के परिवार का सहारा वही थे और उनकी असमय मौत से उनके परिवारों पर गहरा संकट आ गया है।

पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि वे इस संकट की घड़ी में अपने परिवार का सहारा बन सकें। गांव के लोगों ने भी इस हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक से बात की और उनसे सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। प्रशासन ने भी जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह हादसा दीपावली के मौके पर हुआ, जब हर कोई अपने घरों में खुशियां मना रहा है। लेकिन नारायणपुरा गांव के लोग इस बार दीपावली पर सिर्फ दीप जलाकर अपने इन दो सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे। यह हादसा गांव वालों के लिए एक गहरा सदमा है और सभी लोग इस दुखद घटना में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed