{"_id":"681389ffe9d7b0d4d90ec334","slug":"change-in-wether-rain-and-hail-bring-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2898305-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather: भीलवाड़ा और शाहपुरा में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और ओलों से गर्मी से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather: भीलवाड़ा और शाहपुरा में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और ओलों से गर्मी से राहत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 01 May 2025 09:50 PM IST
सार
भीलवाड़ा और शाहपुरा में मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश के बीच ओले गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
विज्ञापन
भीलवाड़ा और शाहपुरा में मौसम का बदला मिजाज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा और शाहपुरा क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज धूप, भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को शाम को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने राहत दी। एक ओर भीलवाड़ा शहर की सड़कों को फुहारों ने भिगोया तो दूसरी ओर शाहपुरा में मक्की के दाने जितने ओले गिरे और मौसम खुशनुमा हो गया।
Trending Videos
भीलवाड़ा में गुरुवार दोपहर तक तापमान 41 डिग्री के आसपास पहुंच चुका था। 4.30 बजे के करीब अचानक मौसम बदला और पहले हल्की बूंदाबांदी, फिर रिमझिम बारिश ने शहर को भिगो दिया। दिनभर की उमस और चिलचिलाती धूप से परेशान लोग राहत महसूस करते नजर आए। बुधवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने पहले ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण एक मई से मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी, जो सटीक साबित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: मौसम ने फिर मारी पलटी...जयपुर, टोंक, दौसा और सवाईमाधोपुर में तेज अंधड़ के साथ गिरे ओले
शाहपुरा और आसपास के क्षेत्रों जैसे नारायणपुरा, बिलिया आदि में गुरुवार रात को तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। दिनभर 43 डिग्री से ऊपर तापमान रहने के बाद शाम को आसमान में काले बादल, धूल भरी आंधी और तेज मेघगर्जन के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ देर के लिए बारिश थमी, लेकिन फिर से तेज बारिश और मक्की के दानों जितने ओलों के साथ मौसम और ठंडा हो गया। शहर की सड़कों और बाजारों में पानी भर गया, जिससे दुकानदारों को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन आमजन ने राहत की सांस ली।
ओले ज्यादा देर तक नहीं टिके, जिससे फसलों को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों तक तेज अंधड़, बिजली और बारिश की संभावना जताई है। मौसम के इस अचानक बदले स्वरूप ने आमजन को सुकून दिया। लोग छतों और गलियों में बारिश का आनंद लेते दिखे। गर्मी से बेहाल जनजीवन में मौसम की यह राहतभरी फुहारें खुशियां लेकर आई हैं।

बारिश के बीच का मौसम

बदला मौसम का मिजाज