{"_id":"678e35f9bd3681a5c9043c20","slug":"embulence-investigation-committee-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2540318-2025-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News : एम्बुलेंस का लॉक जाम होने से महिला की मौत, चिकित्सा विभाग ने जांच कमेटी गठित की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News : एम्बुलेंस का लॉक जाम होने से महिला की मौत, चिकित्सा विभाग ने जांच कमेटी गठित की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 20 Jan 2025 05:42 PM IST
सार
तकनीकी गड़बड़ी के कारण 108 एम्बुलेंस का लॉक खराब होने से महिला की मौत होने के बाद चिकित्सा विभाग ने घटना की पूरी पड़ताल करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा में हाल ही में हुई एक दर्दनाक घटना ने चिकित्सा विभाग को गंभीर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। स्थानीय समाचार पत्रों में एम्बुलेंस का लॉक जाम होने से महिला की मौत संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए घटना की बिंदुवार जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।
Trending Videos
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि यह घटना प्रतापनगर क्षेत्र में हुई, जब एक घायल महिला को अस्पताल लाने के दौरान 108 एम्बुलेंस का लॉक तकनीकी कारणों से जाम हो गया। एम्बुलेंस के दरवाजे न खुलने के कारण महिला को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस गंभीर घटना को लेकर चिकित्सा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा, सहायक लेखाधिकारी प्रेमप्रकाश भाम्बी, डीपीओ एनएचएम योगेश वैष्णव, और यूनिट हेड अबरार को शामिल किया गया है। जांच कमेटी को निर्देश दिए गए हैं कि वे घटना की विस्तृत जांच करें और जल्द से जल्द तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
डॉ. गोस्वामी ने कहा, हमारे लिए प्रत्येक मरीज की सुरक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकता है। इस घटना ने एम्बुलेंस सेवाओं में तकनीकी समस्याओं की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस घटना ने शहर में चिकित्सा सेवाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता ने इस घटना को लेकर अपनी चिंता जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।