कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर कृषि और प्रशासनिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
‘नकली खाद-बीज किसानों के लिए सबसे बड़ा खतरा’
मंत्री मीणा ने कहा कि किसानों को सबसे अधिक नुकसान नकली खाद और नकली बीज से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आदमी नकली हो सकता है, बीज नकली हो सकता है, मगर हमने कभी नहीं सोचा था कि खाद भी नकली हो सकता है। इससे फसल पूरी तरह खराब हो जाती है और किसान बर्बाद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस दिशा में कई कार्रवाई की है और अब इस पर सख्त कानून लाया जाएगा, ताकि किसानों के साथ कोई धोखाधड़ी न कर सके।
फर्जी मतदाता सूची और एसआईआर को लेकर दी सफाई
निर्वाचन विभाग द्वारा लागू एसआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इसे अनावश्यक रूप से राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता लोकतंत्र की नींव है। लोग चाहते हैं कि घुसपैठियों के नाम हटें, मृत व्यक्तियों के नाम हटें और मतदाता सूची में जो फर्जी नाम जुड़े हैं, उनका शुद्धिकरण हो। यह अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में है।
धर्मांतरण कानून को बताया धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा का कदम
धर्मांतरण पर सख्त कानून को लेकर मंत्री मीणा ने कहा कि राजस्थान में अब किसी को लालच, धमकी या दबाव देकर धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि नए कानून में आर्थिक दंड के साथ 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। उनके अनुसार, यह कानून समाज में सौहार्द और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करेगा।
यह भी पढ़ें- Jodhpur: ‘डोटासरा जैसे लोग धर्मांतरण में लिप्त लोगों को बचा रहे, नए कानून में किसी को...’, बोले कानून मंत्री
कृषि से जुड़े मुद्दों पर सरकार की प्राथमिकता
वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाएगी। नकली खाद-बीज रोकथाम, किसानों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराना और फसल सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
सर्किट हाउस में आयोजित इस वार्ता में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मंत्री मीणा के वक्तव्यों पर लगातार समर्थन का माहौल बना रहा और पूरे दौरे के दौरान उत्साह देखने को मिला।