सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara : saas-bahoo die due to collapse of enclosure wall, instructions to conduct survey of kutcha houses

Bhilwara News: बाड़े की दीवार ढहने से सास-बहू की मौत, तहसीलदार को गांव के कच्चे घरों का सर्वे कराने के निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 09 Sep 2024 07:37 AM IST
सार

जिले के रलायता गांव में रविवार देर शाम बाड़े की दीवार ढहने से एक परिवार की सास व बहू की उसमें दबने के कारण मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

विज्ञापन
Bhilwara : saas-bahoo die due to collapse of enclosure wall, instructions to conduct survey of kutcha houses
शाहपुरा में बाड़े की दीवार ढहने से सास-बहू की मौत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहपुरा जिला क्षेत्र के फुलियाकलां उपखंड के रलायता ग्राम में रविवार देर शाम हुए हादसे में पशुओं की देखभाल व दुहारी करने के बाड़े में गई सास जेतुदेवी गुर्जर (55) व बहु मजना गुर्जर (23)  की दीवार के नीचे दबने के कारण मौत हो गई। दोनों सास-बहू पशुओं की सार-संभाल करने के साथ गायों की दुहारी करने के बाद बाड़े से निकल ही रही थी कि अचानक बाड़े की दीवार ढह गई, जिससे दोनों उसमें दब गई। 
Trending Videos


दीवार ढहने व दोनों सास-बहुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर से कई ग्रामीण वहां पहुंचे तथा दोनों को निकालकर फुलियाकलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सास तेजूदेवी गुर्जर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बहू मजना को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय शाहपुरा रैफर किया गया, लेकिन वहां समुचित चिकित्सा सुविधा के अभाव में उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया और रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


फुलियाकलां एसएचओ देवराजसिंह ने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला पंजीबद्व कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

फुलियाकलां एसडीओ राजकेश मीणा ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर मलबे को हटवाया गया है। साथ ही गांव के अन्य कच्चे घरों का सर्वे कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए गए हैं। उपखंड के सभी पटवारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को इस संबंध में सर्वे करने के लिए कहा गया है। आम नागरिकों से भी कच्चे घरों व क्षतिग्रस्त घरों तथा पानी के बहाव से दूर रहने की अपील की गई है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा जारी एसओपी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

शाहपुरा में बाड़े की दीवार ढहने से सास व बहु की मौत

शाहपुरा में बाड़े की दीवार ढहने से सास-बहू की मौत

 

शाहपुरा में बाड़े की दीवार ढहने से सास व बहु की मौत

शाहपुरा में बाड़े की दीवार ढहने से सास व बहु की मौत

 

शाहपुरा में बाड़े की दीवार ढहने से सास व बहु की मौत

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed