सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   People detained in Jahazpur for stone pelting on Bevan

Bhilwara News: जहाजपुर में बेवाण पर पथराव का मामला, 15 लोग हिरासत में; तनाव बरकरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 15 Sep 2024 10:45 AM IST
सार

Bhilwara News: शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में शनिवार को बेवाण पर पथराव की घटना से तनाव का माहौल बन गया। इस घटना के बाद कस्बे में हालात काफी संवेदनशील हो गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात भर ऑपरेशन चलाकर 15 लोगों को हिरासत में लिया है। पथराव की घटना के बाद कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

विज्ञापन
People detained in Jahazpur for stone pelting on Bevan
जहाजपुर में दुकानें बंद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शनिवार को राम रेवाड़ी जुलूस के दौरान एक मस्जिद से बेवाण पर पथराव की घटना हुई, जिसके बाद कस्बे में तनाव फैल गया। इस घटना को लेकर जहाजपुर से विधायक गोपीचंद मीणा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पथराव के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने उस मस्जिद को अवैध बताकर उसे ध्वस्त करने की मांग भी रखी, जहां से पथराव हुआ था। कस्बे की दो मस्जिदों को नोटिस जारी कर आज ही स्वामित्व दस्तावेज व निर्माण स्वीकृति पेश करने को कहा है।

Trending Videos


शनिवार को विधायक गोपीचंद मीणा अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए, जिससे कस्बे में तनाव और बढ़ गया। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की। इस दौरान अतिक्रमण हटाने के अभियान में कुछ केबिनों को हटा दिया गया, लेकिन इसी बीच दो केबिनों में कुछ युवकों ने आग लगा दी। घटना के बाद से कस्बे में तनाव व्याप्त है, हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी के कारण स्थिति नियंत्रण में है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कस्बे में रविवार सुबह से ही स्वैच्छिक बंद देखा गया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। पुलिस ने कस्बे में धारा 144 लागू नहीं की है और न ही इंटरनेट सेवाओं पर कोई रोक लगाई गई है। कस्बे में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भीलवाड़ा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खुद स्थिति की निगरानी की और कस्बे के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर प्रकार से स्थिति पर नजर रखे हुए है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक गोपीचंद मीणा ने मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे तुरंत ध्वस्त करने की मांग रखी है। वहीं प्रशासन इस मांग पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पुलिस और प्रशासन इस मुद्दे को संवेदनशील मानते हुए कोई भी त्वरित कार्रवाई करने से पहले सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। कस्बे में शनिवार की रात से ही पुलिस की भारी तैनाती की गई है। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है और सुरक्षा को चाक-चैबंद किया गया है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है।

रविवार सुबह से कस्बे में शांति बनी हुई है और स्थिति नियंत्रण में है। कस्बे में सामान्य जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। बाजार और दुकानें स्वैच्छिक रूप से बंद हैं, लेकिन लोगों में शांति की भावना दिखाई दे रही है। कलेक्टर और एसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कस्बे के लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। पुलिस दोषियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, कस्बे के नागरिक भी प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं, जिससे हालात जल्द सामान्य होने की उम्मीद है। कस्बे के स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने भी लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की हिंसा या उकसावे से बचने का आग्रह किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed