सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Rajasthan: Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri Five day Hanumant Katha started in Bhilwara

Bhilwara News: भीलवाड़ा में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आगाज, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का किया स्वागत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: उदित दीक्षित Updated Wed, 06 Nov 2024 06:12 PM IST
सार

हनुमंत कथा के दौरान हर दिन 10,000 श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने का इंतजाम किया गया है। भोजन हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम में तैयार किया जाएगा जो कथा स्थल से 500 मीटर की दूरी पर है।

विज्ञापन
Rajasthan: Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri Five day Hanumant Katha started in Bhilwara
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भीलवाड़ा पहुंचे। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे। हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हनुमंत कथा आयोजन समिति द्वारा महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा) की अगुवाई में शास्त्री का अभिनंदन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Trending Videos


पंडित धीरेंद्र शास्त्री पांच दिवसीय हनुमंत कथा में अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं मेवाड़ की वीर और आध्यात्मिक धरती को नमन करता हूं। यहां आकर सनातन धर्म के प्रचार का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।" 6 से 10 नवंबर तक चलने वाली इस कथा में 8 नवंबर को दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसे लेकर भीलवाड़ा के लोग बेहद उत्साहित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम के महंत बनवारी शरण ने बताया कि कथा स्थल पर एक लाख 75 हजार वर्ग फीट का वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है, जिसमें एक लाख से अधिक भक्त एक साथ बैठ सकते हैं। डोम के भीतर भव्य मंच और 40 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि दूर-दराज से आए भक्त भी कथा का आनंद ले सकें। बैठने की व्यवस्था को सात खंडों में विभाजित किया गया है। राम-खंड, लक्ष्मण-खंड, भरत-खंड, शत्रुघ्न-खंड में पुरुष भक्त और रानी दुर्गावती-खंड, अहिल्या बाई होल्कर-खंड, जानकी-खंड, लक्ष्मीबाई-खंड में महिला भक्त बैठेंगी।

हनुमंत कथा के दौरान हर दिन 10,000 श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने का इंतजाम किया गया है। भोजन हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम में तैयार किया जाएगा जो कथा स्थल से 500 मीटर की दूरी पर है। वहां पर स्नान और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। भोजन के लिए कोई टोकन व्यवस्था नहीं होगी, जिससे सभी श्रद्धालु आसानी से भोजन कर सकें।

जिला कलेक्टर नामित मेहता ने बताया कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 1000 पुलिसकर्मी जिनमें 50 से अधिक अधिकारी शामिल हैं वे सुरक्षा में तैनात रहेंगे। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए चारों ओर से खुला स्थान रखा गया है और आने-जाने के लिए छह एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अस्थायी निवास से कथा स्थल तक भी पुलिस सुरक्षा रहेगी।

प्रमुख अतिथियों को निमंत्रण
आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रित किया गया है। भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, और महापौर राकेश पाठक भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कलश यात्रा भी निकाली गई
हनुमंत कथा के शुभारंभ से एक दिन पूर्व मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भीलवाड़ा में दादीधाम से कथा स्थल तक 1008 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सड़कों पर फूल बरसाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है और हनुमंत कथा में लाखों भक्तों के उमड़ने की संभावना है। पूरे आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव तैयारी की गई है, जिससे यह आध्यात्मिक कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed