सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News: A rave party was going on at a farm house on the occasion of a birthday, police raided

Bhilwara News: जन्मदिन के मौके पर फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने छापा मारकर 14 को गिरफ्तार किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 02 May 2025 02:55 PM IST
सार

पुलिस ने दांथल-सुवाणा मार्ग स्थित सेठी फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर 14 लोगों को हिरासत में लिया है। इस रेव पार्टी के लिए दिल्ली से दो युवतियों को बुलाया गया था।

विज्ञापन
Bhilwara News: A rave party was going on at a farm house on the occasion of a birthday, police raided
भीलवाड़ा में फार्म हाउस पर रेव पार्टी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के सदर थाना क्षेत्र में कल देर रात पुलिस ने एक फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। यह छापा दांथल-सुवाणा मार्ग स्थित सेठी फार्म हाउस पर डाला गया, जहां से पुलिस ने कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो युवतियां दिल्ली से आई थीं और सात नाबालिग लड़के भी इनमें शामिल थे।

Trending Videos


सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि फार्म हाउस पर संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर फार्म हाउस में सर्च ऑपरेशन चलाया। मौके पर बीयर की बोतलें, हुक्का, ई-सिगरेट, तंबाकू और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली। पार्टी में शामिल युवक-युवतियां शराब व धूम्रपान के नशे में लिप्त पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूछताछ में सामने आया कि यह पार्टी एक युवक के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसे रेव पार्टी के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा था। इस आयोजन के लिए दिल्ली से दो युवतियों को बुलाया गया था। पकड़े गए युवकों में शास्त्री नगर निवासी गौरव जेठानी, सिंधुनगर निवासी निखिल सिंधी, दक्ष कृपलानी, हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी विश्वास कृपलानी और आशीष कृपलानी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द करने से इंकार किया

पुलिस ने मौके से चार लग्जरी कारें भी जब्त की हैं। पकड़े गए युवकों में से कुछ स्थानीय प्रतिष्ठित परिवारों से जुड़े बताए जा रहे हैं, जबकि कुछ का संबंध सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में धूम्रपान अधिनियम, ई-सिगरेट अधिनियम, कोटपा एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। नाबालिगों की उपस्थिति को देखते हुए किशोर न्याय अधिनियम के तहत भी मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस पार्टी के आयोजन में और कौन-कौन शामिल था।

भीलवाड़ा में इस प्रकार की घटना ने अभिभावकों और सामाजिक संगठनों को भी चिंता में डाल दिया है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और खुलेआम ऐसे आयोजनों पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed