सब्सक्राइब करें

Rajasthan Politics: मोदी सरकार पर बरसे पूर्व CM गहलोत, GST, कन्हैयालाल हत्याकांड व वोट चोरी पर उठाए गंभीर सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 22 Sep 2025 08:50 PM IST
सार

Bhilwara News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान जीएसटी नीति, वोटिंग सिस्टम और सरकारी जवाबदेही में सुधार की आवश्यकता है। उनके अनुसार, देश और राजस्थान दोनों ही स्थिर और जवाबदेह सरकार के हकदार हैं। जनता में विश्वास और भरोसा कायम करना हमारी जिम्मेदारी है।

विज्ञापन
Bhilwara News: Ashok Gehlot lashes out at Modi govt raises questions on GST Kanhaiyalal Murder Case Vote Theft
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने जीएसटी के क्रियान्वयन, कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की धीमी कार्रवाई, राजस्थान की वर्तमान सरकार की कार्यशैली और देश में बढ़ते चुनावी और वित्तीय संकट पर अपनी चिंता जताई। सोमवार को पत्रकार वार्ता के मौके पर एआईसीसी के सचिव धीरज गुर्जर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, नरेंद्र रेगर मौजूद रहे।


 

Trending Videos
Bhilwara News: Ashok Gehlot lashes out at Modi govt raises questions on GST Kanhaiyalal Murder Case Vote Theft
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : एक्स@BJP

जीएसटी पर की मोदी सरकार की आलोचना
गहलोत ने कहा कि जीएसटी की शुरुआत ही गलत तरीके से हुई। उन्होंने बताया कि जीएसटी का प्रारूप यूपीए सरकार के समय तैयार हुआ था, जब प्रणब मुखर्जी केंद्रीय वित्त मंत्री थे और वह खुद भी सरकार में थे। उस समय केवल कम स्लैब पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी के कई स्लैब बना दिए। इससे आम जनता और व्यापार जगत में भ्रम और आतंक पैदा हुआ। देश में जीएसटी के नाम पर लोग जेल जा रहे हैं, धमकी दी जा रही है और सौदेबाजी हो रही है। इसने पूरे देश में वित्तीय असुरक्षा का माहौल बना दिया है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Bhilwara News: Ashok Gehlot lashes out at Modi govt raises questions on GST Kanhaiyalal Murder Case Vote Theft
भीलवाड़ा में लोगों से मुलाकात करते पूर्व सीएम अशोक गहलोत - फोटो : अमर उजाला

कन्हैयालाल हत्याकांड पर मांगा जवाब
पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल उठाया कि कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की कार्रवाई कब पूरी होगी। गहलोत ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने मृतक कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपये का आर्थिक पैकेज दिया, दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी और गंभीर रूप से बीमार गवाह का इलाज जयपुर से अनुभवी डॉक्टर द्वारा कराया। उन्होंने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं पर इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया। गहलोत ने कहा कि एनआईए गवाहों के बयान क्यों नहीं ले रही और भाजपा ने विधानसभा चुनाव में इस हत्याकांड को मुद्दा बनाकर कांग्रेस की हार सुनिश्चित की।
 

Bhilwara News: Ashok Gehlot lashes out at Modi govt raises questions on GST Kanhaiyalal Murder Case Vote Theft
सीएम भजनलाल शर्मा।

भजनलाल सरकार पर भी साधा निशाना
गहलोत ने राजस्थान में हालात को खराब बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आमजन की सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब सरकार बनने के साथ ही धारणा बन गई कि अधिकारी जनता की नहीं सुन रहे हैं। सरकार का नाम मात्र रह गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहा कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ काम करना चाहिए और जनता में सरकार का भरोसा लौटाना चाहिए। गहलोत ने यह भी जोड़ा कि भले यह उनकी बात भजनलाल को बुरी लगे, लेकिन यह उनके हित में है।
 

विज्ञापन
Bhilwara News: Ashok Gehlot lashes out at Modi govt raises questions on GST Kanhaiyalal Murder Case Vote Theft
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे - फोटो : अमर उजाला

वसुंधरा राजे के बारे में फिर की टिप्पणी
पूर्व सीएम ने वसुंधरा राजे के कार्यकाल पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। यदि वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनतीं तो उनके पिछले दोनों कार्यकाल का अनुभव काम आता। फिर भी कमी हुई तो सदन में जमकर अटैक किया गया। गहलोत ने यह स्पष्ट किया कि यह उनकी व्यक्तिगत राय नहीं बल्कि जनता और राजनीतिक अनुभव पर आधारित विश्लेषण है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता जूली का सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार और अपराध से जनता त्रस्त, माफिया हावी
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed