सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bikaner News ›   Bikaner: Trainee woman judge robbed near Collector's residence, miscreant flees after snatching gold chain

Rajasthan: बाइक से आए दो युवक, लात मारकर गिराई स्कूटी और पीटकर छीनी सोने की चेन; RJS महिला जज के साथ हुई घटना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 22 Oct 2025 11:00 AM IST
विज्ञापन
सार

बीकानेर में जिला कलेक्टर निवास के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने प्रशिक्षु जज पूजा से सोने की चेन झपट ली। हादसे में जज घायल हुईं, जबकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Bikaner: Trainee woman judge robbed near Collector's residence, miscreant flees after snatching gold chain
वारदात के बाद प्रशिक्षु महिला जज की क्षतिग्रस्त स्कूटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीकानेर जिले में मंगलवार शाम एक गंभीर घटना सामने आई, जहां राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) की एक प्रशिक्षणाधीन महिला न्यायिक अधिकारी के साथ मारपीट कर लूट की गई। यह वारदात शाम करीब 6:20 बजे बीकानेर के शांति विला इलाके में, जिला कलेक्टर निवास के पास हुई। पीड़िता की पहचान पूजा जनागल (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 2024 बैच की RJS अधिकारी हैं। घटना के वक्त वह अपने घर लौट रही थीं।
Trending Videos


बाइक सवारों ने पीछे से किया हमला
सदर थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार, दो अज्ञात युवक काली रंग की बाइक पर सवार होकर पीछे से आए। एक आरोपी ने पूजा के हाथ पर वार किया और उनका हैंडबैग छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनकी स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया, जिससे पूजा को गंभीर चोटें आईं। हमलावर गले से सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़िता की मदद की और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। देर रात करीब 11:30 बजे पीड़िता के पिता श्रवण कुमार ने सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

चेहरे, मुंह और दांतों पर चोटें
एफआईआर में बताया गया है कि पूजा जनागल के चेहरे, मुंह और दांतों पर चोटें आई हैं। घटना के बाद उनके पिता श्रवण जनागल, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, सदर थाने पहुंचे और औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई।

ये भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा: चौमूं में तेज रफ्तार SUV ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक परिवार के चार लोगों की मौत

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 307 और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई तनेराव सिंह ने बताया कि बाइक सवार हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान की जा सके।

सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जिस स्थान पर यह वारदात हुई, वह जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के आवासों के बीच का क्षेत्र है। इस वजह से अब यह सवाल उठने लगे हैं कि जब इतने सुरक्षित इलाके में लूट हो सकती है, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें।

ये भी पढ़ें- AQI Rajasthan: राजस्थान में हवा की हालत गंभीर; 5 शहर ‘अत्यधिक प्रदूषित’, जयपुर और अजमेर की हवा भी बेहद खराब

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed