{"_id":"6858d6245f1c044213083099","slug":"bundi-news-accused-who-abducted-minor-arrested-by-police-to-be-sent-to-jail-after-court-appearance-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: नाबालिग का अपहरण कर फरार हुआ आरोपी पुलिस हिरासत में, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: नाबालिग का अपहरण कर फरार हुआ आरोपी पुलिस हिरासत में, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजने की तैयारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 23 Jun 2025 09:51 AM IST
सार
नाबालिग का अपहरण कर फरार हुए आरोपी को जिले की डाबी पुलिस ने हिरासत में लेकर बालिका को सकुशल दस्तयाब किया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले की डाबी थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिवराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने नाबालिग को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Trending Videos
थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शिवराज गुर्जर, निवासी माताजी का खेड़ा (मप्र) एक नाबालिग का अपहरण करके फरार हो गया था। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sirohi News: बस नहीं मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन, सांसद के हस्तक्षेप के बाद दो बसें भेजी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी की तलाश में टीम गठित की गई। तलाशी अभियान के तहत आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से नाबालिग को भी सुरक्षित बरामद किया गया। पुलिस ने बालिका का मेडिकल परीक्षण करवाया और बयान दर्ज कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।