{"_id":"685f54a358fa9febf90fff9f","slug":"bundi-news-youth-slips-and-falls-into-pond-friend-drowns-trying-to-save-him-both-die-in-tragic-accident-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: पैर फिसलने से तलाई में गिरा युवक, बचाने के प्रयास में दोस्त भी डूबा, हादसे में दोनों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: पैर फिसलने से तलाई में गिरा युवक, बचाने के प्रयास में दोस्त भी डूबा, हादसे में दोनों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 28 Jun 2025 08:04 AM IST
विज्ञापन
सार
जिले के काजरी सिलोर गांव के पास दंड की तलाई में शौच करने गए युवक का पैर फिसलने से वह तलाई में गिर गया। चीख सुनकर पास में मौजूद उसका दोस्त भी उसे बचाने की कोशिश में संतुलन बिगड़ने से तलाई में गिर गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सदर थाना क्षेत्र के काजरी सिलोर गांव के पास शुक्रवार देर शाम दर्दनाक हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दंड की तलाई में पहले एक युवक शौच के दौरान फिसलकर गिरा, जिसे बचाने के प्रयास में उसका साथी भी पानी में डूब गया। दोनों के शव सिविल डिफेंस और पुलिस टीम की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Trending Videos
सदर थाने के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना शुक्रवार शाम करीब सात बजे मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतकों में एक 43 वर्षीय रामचंद्र पुत्र नागेश्वर पासवान, निवासी दंड है, जबकि दूसरा 30 वर्षीय शंकर पुत्र रामेश्वर माली, निवासी ठीकरदा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Kota: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को हुई 20 साल कठोर कारावास की सजा, मां की शिकायत पर हुआ था केस दर्ज
हेड कांस्टेबल के अनुसार रामचंद्र तलाई के पास शौच के लिए गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। उसकी चीख सुनकर पास में मौजूद उसका दोस्त शंकर दौड़कर आया और उसे बचाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी तलाई में डूब गया। पुलिस जांच में सामने आया कि रामचंद्र भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत था, जबकि शंकर लकड़ी के स्पीकर बनाने का काम करता था। दोनों युवक दंड तलाई के पास किराए के कमरे में साथ रहते थे।