सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   bundi News ›   bundi food minister sumit godara reviews schemes progress

Bundi News: 'हर पात्र को मिले हक', बूंदी में खाद्य सुरक्षा को लेकर मंत्री सुमित गोदारा का बड़ा निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Thu, 12 Jun 2025 11:45 AM IST
सार

बूंदी में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित न रहे। इसके लिए जिला स्तरीय विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं। 

विज्ञापन
bundi food minister sumit godara reviews schemes progress
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बूंदी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में अब भी कई पात्र व्यक्ति वंचित हैं, जिन्हें जोड़ने के लिए जिला स्तरीय विशेष अभियान चलाया जाए। इस अभियान में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और पटवारी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Trending Videos


'35 हजार लोगों ने छोड़ा लाभ'
मंत्री गोदारा ने बताया कि बूंदी जिले में 35 हजार अपात्र लाभार्थियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अपात्र लोगों को गिव अप करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। अब लोग स्वयं कार्यालय या उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे अपात्र लाभार्थी घर बैठे नाम हटा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


26 जनवरी के बाद 61,500 नए नाम जोड़े गए
खाद्य मंत्री ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को एनएफएसए पोर्टल के दोबारा शुरू होने के बाद बूंदी जिले में 61,500 नए पात्र लाभार्थियों को जोड़ा गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लोगों को जल्द से जल्द सूची में शामिल किया जाए ताकि गरीबों तक लाभ पहुंच सके।

जनप्रतिनिधियों को अपील: अपात्रों को लाभ छोड़ने के लिए करें प्रेरित
मंत्री गोदारा ने गिव अप अभियान को जनआंदोलन बनाने का आह्वान करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपात्र लोगों को योजना का लाभ छोड़ने के लिए प्रेरित करें ताकि जरूरतमंदों को प्राथमिकता से जोड़ा जा सके। उन्होंने तहसीलवार समीक्षा कर अधिक से अधिक पात्रों को लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 को आएंगे बांसवाड़ा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारियां

उचित मूल्य दुकानदारों को मिलेगा नियमित भुगतान
बैठक में खाद्य मंत्री ने घोषणा की कि अब उचित मूल्य दुकानदारों को उनकी कमीशन राशि का भुगतान प्रतिमाह किया जाएगा। पहले यह भुगतान कई महीने लंबित रहता था। विभाग द्वारा मई 2025 तक की कमीशन और परिवहन राशि जिला रसद अधिकारियों को हस्तांतरित कर दी गई है और इसका भुगतान इस सप्ताह के अंत तक सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, नैनवां प्रधान पदम नगर, केशव रायपाटन प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा, जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, प्रवर्तन अधिकारी महकरण सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed