{"_id":"685943926fce3ce3f600bb58","slug":"rajasthan-news-video-of-ill-treatment-of-sick-leopard-in-bundi-goes-viral-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बूंदी में बीमार तेंदुए के साथ बदसलूकी, युवकों ने गले रस्सी बांधकर धुमाया, बनाई रील; वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बूंदी में बीमार तेंदुए के साथ बदसलूकी, युवकों ने गले रस्सी बांधकर धुमाया, बनाई रील; वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 23 Jun 2025 05:38 PM IST
सार
वायरल वीडियो ने वन विभाग की निष्क्रियता और ग्रामीणों की असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया है। यह घटना वन्य जीव अधिनियम के उल्लंघन का स्पष्ट मामला है, जिस पर अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
विज्ञापन
बीमार लेपर्ड के साथ बदसलूकी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के रामपुरिया फूल सागर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो वन्य जीव संरक्षण की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीमार अवस्था में गांव के पास आया एक तेंदुआ (लेपर्ड) ग्रामीणों की भीड़ के बीच फंसा हुआ है। लोग न केवल उस बीमार वन्य जीव के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं, बल्कि रील बनाते हुए सेल्फी भी ले रहे हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
वन्य जीव संरक्षण के लिए काम करने वाली एजेंसियों और सरकार के तमाम दावों के बीच यह घटना गंभीर लापरवाही और असंवेदनशीलता को उजागर करती है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ रामपुरिया फूल सागर क्षेत्र में ग्रामीण बस्ती के पास आ गया था। उसकी हालत बेहद नाजुक नजर आ रही थी, लेकिन इसके बावजूद न तो स्थानीय प्रशासन और न ही वन विभाग ने समय पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू करने की ज़हमत उठाई।
ये भी पढ़ें- आबूरोड-माउंट आबू उपखंड में बारिश का सिलसिला जारी, झाबुआ नाला ऊफान पर आने से रेवदर मार्ग बंद
वीडियो में तेंदुए के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, वह न केवल कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है, बल्कि इससे तेंदुए की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। वन्य जीव अधिनियम के तहत ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन वन विभाग की निष्क्रियता से स्पष्ट है कि जिम्मेदार एजेंसियां कितनी सजग हैं।
वन विभाग के अधिकारियों से अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। ग्रामीणों द्वारा की गई इस तरह की लापरवाही न केवल वन्य जीवों के लिए घातक है, बल्कि स्वयं ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है।