{"_id":"6766cc69b09c8dccbe0f4fa4","slug":"chittorgarh-news-new-twist-in-case-of-sexual-exploitation-of-former-chairman-girl-and-her-husband-accused-2024-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh News : पूर्व सभापति पर लगे यौन शोषण के मामले में आया नया मोड़, युवती और उसके पति पर हनीट्रैप का आर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chittorgarh News : पूर्व सभापति पर लगे यौन शोषण के मामले में आया नया मोड़, युवती और उसके पति पर हनीट्रैप का आर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 21 Dec 2024 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार
नगर परिषद के पूर्व सभापति पर लगे यौन शोषण के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पूर्व सभापति ने सदर थाने में युवती व उसके पति के खिलाफ ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर लगे यौन शोषण के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। संदीप शर्मा ने युवती और उसके पति के खिलाफ सदर थाने में हनी ट्रैप का मामला दर्ज करवाते हुए ब्लैकमेल और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है।

Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए पूर्व सभापति संदीप शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक युवती ने काम के बहाने उनसे संपर्क किया और नजदीकियां बढ़ाईं। युवती ने प्रेम का नाटक करते हुए भावनात्मक और शारीरिक संबंध स्थापित किए। बाद में उसने अंतरंग फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शर्मा का आरोप है कि युवती और उसके पति ने मिलकर उनसे नकद और ऑनलाइन रकम ऐंठी और जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो युवती ने धमकी दी कि वह वीडियो और फोटो वायरल कर देगी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि 18 फरवरी 2023 को उदयपुर के एक होटल में युवती ने मंगलसूत्र पहनाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर उसने पुलिस बुलाने की धमकी दी, जिसके बाद मजबूरी में उन्हें मंगलसूत्र पहनाना पड़ा। इसके बाद 16 सितंबर 2024 को कोटा में मंत्रोच्चार के साथ शादी भी करवाई गई।
संदीप शर्मा ने युवती और उसके पति के साथ-साथ राजनीतिक विरोधियों पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि यह साजिश उनके राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए रची गई। उन्होंने इसमें कांग्रेस के एक बड़े नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि का हाथ बताया है।
गौरतलब है कि इससे पहले युवती ने संदीप शर्मा पर यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था। इसके अलावा वायरल हुए फोटो और वीडियो को एडिटेड बताते हुए एक युवक, युवती और विधायक चंद्रभान सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में संदीप शर्मा की गिरफ्तारी पर चार सप्ताह की रोक लगा दी थी।
सदर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि संदीप शर्मा की शिकायत पर युवती और उसके पति के खिलाफ धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से जुड़े मामलों की गहराई से जांच कर रही है।