सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Arrest in fake liquor factory case

Rajasthan News: नकली शराब बनाने वाली गैंग पर चला चाबुक, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में आबकारी की दबिश; ऐसे हुआ खुला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो Updated Tue, 02 Sep 2025 10:24 AM IST
विज्ञापन
सार

Chittorgarh News: सौ सोनर की तो एक लोहार की। ये तो सुना ही होगा। मतलब चोरी और बदमाशी ज्यादा दिनों तक नहीं चलती, चाहे वो किसी की भी हो। राजस्थान में भी नकली शराब बनाकर सप्लाई करने वालों की सामत आ गई। चित्तौड़गढ़  में अबकारी विभाग ने ऐसी जानलेवा शराब की सप्लाई करने वालों पर चाबुक चला दिया है। 
 

Arrest in fake liquor factory case
नकली शराब फैक्ट्री मामले में स्प्रीड सप्लायर गिरफ्तार।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में कई जगहों से अबकारी विभाग को नकली शराब बनाने वालों के बारे में खुफिया जानकारी मिल रही थी। इसके बाद मामले पर संज्ञान लिया गया। जांच पड़ताल की गई तो नकली शराब के कारोबार का सच एक-एक करके सामने आने लगा। दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले में आबकारी महकमे की ओर से नकली नकली शराब की फैक्ट्री और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।
loader
Trending Videos


हाइवे पर स्थित ढाबों पर चोरी किए गए स्प्रीड से अवैध फैक्ट्री में नकली शराब तैयार की जा रही थी। इस मामले में आबकारी ने स्प्रीड सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक यह आठवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले कांग्रेस नेता सहित छह आरोपियों को आबकारी गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, एक अन्य आरोपित की भी गिरफ्तारी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कपासन के बेनीपुरिया में एक अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी
जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आबकारी ने चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिले में दबिश दी थी। इसमें कपासन के बेनीपुरिया में एक अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी। यहां से कई स्थानों पर नकली शराब की सप्लाई हो रही थी। इस मामले में आबकारी ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को नामजद किया था। आबकारी के अनुसंधान एवं पूछताछ में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित ढाबों पर आने वाले टैंकर से स्प्रीड की चोरी की जाती थी। यही स्प्रीड अवैध शराब की फैक्ट्री में सप्लाई होकर नकली शराब बनाई जाती थी।

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: 'शिक्षा वीर' पर सियासत गरमाई-कांग्रेस बोली बीजेपी ने उच्च शिक्षा में “अग्निवीर मॉडल” लागू किया

हाईवे से निकलने वाले स्प्रीड के टैंकरों से स्प्रीड चोरी करता था
इस मामले में आबकारी ने मंगलवाड चौराहा निवासी रमेश पुत्र शंकर लाल अहीर को गिरफ्तार किया, जो की स्प्रीड सप्लायर है। यह आरोपित भीलवाड़ा- चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे से निकलने वाले स्प्रीड के टैंकरों से स्प्रीड चोरी करता था। बाद में नकली शराब बनाने वाली गैंग के सदस्य मेवदा निवासी प्रकाशचंद्र जाट, रेवाड़ा निवासी अजयपाल सिंह, बेनीपुरिया निवासी रविंद्रसिंह राठौड़ तथा ठुकरावा निवासी गजेंद्रसिंह को सप्लाई कर रहा था।

इस पर मंगलवाड़ चौराहा निवासी रमेश अहीर को गिरफ्तार कर इससे भी अनुसंधान किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि टीम ने नकली शराब बनाने के मामले में भादसोड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले रकमपुरा निवासी नरेंद्रसिंह पुत्र सोहन सिंह को भी गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही से व्हिस्की पर लगने वाले 4924 नकली ढक्कन उदयपुर से बरामद किए हैं। इसके संबंध में भी अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Flood: सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को किया अलर्ट, पंजाब के CM से की बात; घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed