Chittorgarh News: कलेक्टर ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के निर्देश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसी को लेकर चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर ने कल रात पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
विस्तार
आमतौर पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य आला अधिकारी किसी पर्व या विशेष कानून व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान ही कंट्रोल रूम का दौरा करते हैं, लेकिन इस बार कलेक्टर का रात में निरीक्षण अप्रत्याशित था। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने पुलिस कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे शहर में गश्त के दौरान अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और जगह-जगह जांच अभियान चलाएं।
ये भी पढ़ें: Sikar News: गूगल मैप के चक्कर में कार के ब्रेक लगाए, ट्रेलर से टकराकर 3 कारें भिड़ीं, एयरबैग से बची 5 की जान
आलोक रंजन ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से चौकसी बढ़ाने और सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा।
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ का ऐतिहासिक दुर्ग वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल है, जहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक प्रतिदिन भ्रमण के लिए आते हैं। ऐसे में चित्तौड़गढ़ में सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत होना पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

चितौड़गढ़ पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर आलोक रंजन

चितौड़गढ़ पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर आलोक रंजन

चितौड़गढ़ पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर आलोक रंजन