{"_id":"64777d36be683dd7d1005683","slug":"cm-ashok-gehlot-big-announcement-in-jaipur-on-wednesday-night-rajasthan-news-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा, 100 यूनिट बिजली फ्री, प्रदेश के लाखों लोगों को होगा फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा, 100 यूनिट बिजली फ्री, प्रदेश के लाखों लोगों को होगा फायदा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 01 Jun 2023 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी। उन्होंने 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी है।

सीएम अशोक गहलोत
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होगा। इससे प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन और जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए। मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है।
जिसके अधार पर 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होगा। 100 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वालेपरिवारों को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, बाकी के यूनिट का बिजली बिल देना होगा।
सीएम की घोषणा के तहत महीने में 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे। इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज रात प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की थी। करीब 10 बजे उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 10:45 पर एक बड़ी घोषणा करूंगा जो प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत देगी।
