सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   CM Gehlot took stock of the flood situation in the state

Barmer: प्रदेश में बने बाढ़ के हालात का सीएम ने लिया जायजा, बाढ़ प्रभावित लोगों दिया हर संभव मदद का आश्वासन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 20 Jun 2023 05:53 PM IST
सार

पीड़ितों को मुआवजे को लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से SDRF और NDRF के नॉर्म्स को बदलने की अपील की, ताकि प्रभावित लोगों को समय रहते मुआवजा राशि मिल सके।

विज्ञापन
CM Gehlot took stock of the flood situation in the state
क्षेत्र का हवाई सर्वे करते सीमए। - फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़मेर और सांचौर में अतिवृष्टि से उपजे हालात का हवाई सर्वे किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वे के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने बताया कि क्षेत्र के गांवों से करीब 15 हजार ग्रामीणों को पहले ही दूसरे स्थान पर ले जाया गया था, जबकि बाढ़ में फंसे करीब दो हजार ग्रामीणों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसी तरह सांचौर में भी 600 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में 8 हजार 700 कच्चे मकानों और 35 हजार के लगभग घरों और झोपड़ियों को नुकसान हुआ है। वहीं, 225 स्कूलों की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पीड़ितों को मुआवजे को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के नॉर्म्स को बदलने की अपील की जा रही है, ताकि प्रभावित लोगों को समय रहते मुआवजा राशि मिल सके।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आर्मी, एसडीआरएफ-एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के बचाव कार्यों की भी तारीफ की। साथ ही लोगों से अपील की कि वे नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं या वहां से निकलते समय विशेष सावधानी बरतें। वहीं, आमजन से महंगाई राहत कैंप में चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की भी अपील की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed