{"_id":"6493d8216c1485d9940c1a38","slug":"cm-praised-the-mutual-brotherhood-of-pali-residents-during-the-cyclone-2023-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pali: पाली के भाईचारे को सीएम ने सराहा, बोले- इसी जागृति से प्रथम राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा प्रदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pali: पाली के भाईचारे को सीएम ने सराहा, बोले- इसी जागृति से प्रथम राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा प्रदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पाली
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 22 Jun 2023 10:42 AM IST
सार
सीएम ने कहा कि भाईचारे की भावना से एक-दूसरे की मदद की जागृति कोरोना के बाद से आई है। इसी प्रकार की भावना आगे भी रही तो 2030 तक राजस्थान देश के प्रथम राज्यों की सूची में अवश्य शामिल होगा।
विज्ञापन
पाली में लोगों से मुलाकात करते सीएम।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान को देश के प्रथम श्रेणी के राज्यों में शामिल करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से प्रदेश में एक-दूसरे की मदद करने की प्रवृत्ति को फिर से बढ़ावा मिला है। गहलोत पाली में बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
Trending Videos
गहलोत ने कहा कि इस चक्रवात के दौरान जिस प्रकार सभी ने भाईचारे की भावना से एक दूसरे की मदद की इस प्रकार की जागृति कोरोना के बाद से आई है। गहलोत ने कहा कि इसी प्रकार की भावना आगे भी रही तो 2030 तक राजस्थान देश के प्रथम राज्यों की सूची में अवश्य शामिल होगा। उन्होंने प्रदेश में लाए गए राइट टू हेल्थ बिल पर कहा कि इस प्रकार का बिल लाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार जालोर से पाली आए। यहां गहलोत ने सर्किट हाउस ने विपरजॉय चक्रवात से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उन्हें शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि अब तूफान प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान करना बड़ी चुनौती है जिसे प्रशासन को मुस्तैदी से पूरा करना है।