{"_id":"696c9ae99bde7dd5950836f8","slug":"15-year-old-minor-girl-kidnapped-father-alleges-she-was-kidnapped-while-going-to-school-dausa-news-c-1-1-noi1437-3854886-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa: सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा हुई किडनैप, पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa: सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा हुई किडनैप, पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa: लालसोट में सातवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
दौसा लालसोट थाना में दर्ज हुआ मामला
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
जिले के लालसोट क्षेत्र में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में नाबालिग छात्रा को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
स्कूल जाते समय छात्रा हुई किडनैप
नाबालिग के पिता ने लालसोट थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी लालसोट के एक निजी विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है। वह रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में एक युवक ने उसे किडनैप कर लिया।
पुलिस ने छात्रा को किया बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने गहन छानबीन और तलाश अभियान चलाकर नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का सपना, जेब में हजार रुपये, सीकर का नाबालिग छात्र पहुंच गया मुंबई; पुलिस ने खोज निकाला
पिता की शिकायत पर हुई कार्रवाई: पुलिस
इस पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनोद कुमार सीपा ने बताया कि छात्रा के पिता की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें नाबालिग के पिता ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है तथा उसके न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
स्कूल जाते समय छात्रा हुई किडनैप
नाबालिग के पिता ने लालसोट थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी लालसोट के एक निजी विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है। वह रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में एक युवक ने उसे किडनैप कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने छात्रा को किया बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने गहन छानबीन और तलाश अभियान चलाकर नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का सपना, जेब में हजार रुपये, सीकर का नाबालिग छात्र पहुंच गया मुंबई; पुलिस ने खोज निकाला
पिता की शिकायत पर हुई कार्रवाई: पुलिस
इस पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनोद कुमार सीपा ने बताया कि छात्रा के पिता की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें नाबालिग के पिता ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है तथा उसके न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।