{"_id":"697de2815d03f93c930a71e9","slug":"a-sleeper-bus-was-hit-from-behind-by-a-trailer-injuring-8-people-and-causing-chaos-dausa-news-c-1-1-noi1437-3898694-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: दौसा में स्लीपर बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 8 यात्री रूप से गंभीर घायल, कोहरा बना हादसे की वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: दौसा में स्लीपर बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 8 यात्री रूप से गंभीर घायल, कोहरा बना हादसे की वजह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa News: दौसा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर कालाखोह बस स्टैंड के पास स्लीपर बस और ट्रेलर की टक्कर में आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
दौसा घायलों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर कालाखोह बस स्टैंड के पास शुक्रवार सुबह स्लीपर बस और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शी श्याम शर्मा ने बताया कि आगरा से जयपुर की ओर जा रही स्लीपर बस कालाखोह बस स्टैंड के पास हाईवे किनारे सवारियां बैठाने के लिए रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी।
Trending Videos
कोहरे की वजह से हुआ हादसा
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के समय कोहरा अधिक होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे ट्रेलर चालक को खड़ी बस दिखाई नहीं दी और वाहन अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी के रहने वाले हैं सभी घायल
सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था संभाली। इसके बाद सदर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। अस्पताल चौकी के कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि हादसे में प्रेम नारायण (35), रामेश्वर दयाल (32), रजाउल (21), मन्नी देवी (29), फरमूदन (36), शमशाद (40) निवासी पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) तथा कमाली (50) और नजमा (35) निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसों का प्वाइंट बना कालाखोह बस स्टैंड का घुमाव
प्रत्यक्षदर्शी ने हादसे के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि कालाखोह बस स्टैंड के पास हाईवे पर स्थित घुमाव हादसों का प्रमुख कारण बनता जा रहा है। यहां सवारियों के लिए बस स्टॉप बना हुआ है, लेकिन घुमाव होने के कारण तेज गति से आने वाले वाहन चालकों को खड़े वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाईवे से हटकर पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद कई बस चालक हाईवे पर ही बस रोककर सवारियां बैठाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें: कुत्तों के शोर से डरा लेपर्ड, पकड़ा हुआ शिकार छोड़ हुआ फरार
पुलिस ने यातायात कराया सुचारु
हादसे के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बस और ट्रेलर को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
