{"_id":"68c504b69fd50c3e7d07fede","slug":"dausa-news-doctors-hold-liquor-party-at-sub-district-hospital-misbehave-with-woman-seeking-treatment-for-dau-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की शराब पार्टी, बेटी का इलाज करवाने पहुंची महिला से गाली-गलौज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की शराब पार्टी, बेटी का इलाज करवाने पहुंची महिला से गाली-गलौज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:17 AM IST
सार
पचवारा उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में बेटी का इलाज कराने पहुंची महिला के साथ इन्होंने मारपीट और गाली-गलौज भी की।
विज्ञापन
उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की शराब पार्टी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के रामगढ़ पचवारा उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की शराब पार्टी का मामला सामने आया है। यह पार्टी अस्पताल के पास स्थित डॉक्टर आवास में चल रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार रामगढ़ पचवारा निवासी पिंकी कामदार शुक्रवार को अपनी बेटी का इलाज कराने अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने पर वह पास स्थित डॉक्टर आवास पहुंची। वहां अचानक उसे देखकर पार्टी कर रहे डॉक्टर भड़क गए और महिला से गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान डॉक्टर अंकित मीणा और डॉक्टर लखन मीणा मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाज के लिए आई महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। इसके बाद महिला ने ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस व प्रशासन को भी जानकारी दी और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: फर्जी खातों से 10 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी, आईडीएफसी बैंक का पूर्व असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार
घटना की सूचना पर उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पवन जैन, थानाधिकारी मदनलाल मीणा और उपप्रधान सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल को डॉक्टरों ने शराबखाना बना दिया है। उन्होंने मौके पर रखी शराब की बोतलें और पका मांस अधिकारियों को दिखाया और आरोपियों का मेडिकल कराकर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों ने डॉक्टरों के नशे की हालत में होने के बावजूद उनका मेडिकल नहीं कराया। फिलहाल अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।