Road Accident: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार तीन लोगों की मौत; वाहन के उड़े परखच्चे 6 घायल
Rajasthan: राजस्थान के दौसा से एक बड़े सड़क हादसे की खबर है। दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इको कार और ट्रेलर में भीषण टक्कर के बाद कोहराम मच गया। हादसे में 3 जनों की दर्दनाक मौत, करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं इलाज जारी है।
विस्तार
राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर है। मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास ओवरटेक करते समय ट्रक और इको कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए। इस बीच कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए।
टक्कर के बाद 9 लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हें पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर 12.15 बजे मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर सीओ मुकेश जोशी रायसर और मनोहरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे के बाद कार में सवार फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। पुलिस व लोगों ने इको कार में फंसे सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को बाहर निकालकर निम्स अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया
सड़क हादसे के बाद हाईवे पर कार के ट्रक में फंस जाने से जाम लग गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभालते हुए क्रेन मंगवाकर सड़क से दोनों वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। मृतक बीकानेर जिले के नोखा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
कार सवार दौसा में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। इको कार में सवार लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के बाद खाटू श्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे। इससे पहले सभी लोग दौसा में शादी समारोह में शामिल होकर आए थे।
हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को वहीं छोड़कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे हाईवे पर ट्रक बीच सड़क में फंस जाने के कारण जाम लग गया।
सीओ मुकेश जोशी का कहना है कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ें- Barmer News: एसआईआर डिजिटाईजेशन पूर्ण कर बाड़मेर ने पहले पायदान पर बनाई जगह , टीना डाबी ने ये बताई वजह?