{"_id":"6653578d9fcaeb1e280fddc1","slug":"dausa-news-unborn-girl-born-on-paper-dies-in-records-after-6-months-parents-unaware-2024-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: कागजों में पैदा हुई अजन्मी बच्ची की 6 महीने बाद रिकॉर्डों में हुई मौत, माता-पिता बेखबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: कागजों में पैदा हुई अजन्मी बच्ची की 6 महीने बाद रिकॉर्डों में हुई मौत, माता-पिता बेखबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 26 May 2024 09:09 PM IST
सार
टारगेट पूरा करने को लेकर दौसा के एक अस्पताल ने ऐसे बच्चे का रिकॉर्ड तैयार कर लिया, जिसका कभी जन्म ही नहीं हुआ। इतना ही नहीं यह अजन्मा बच्चा 6 महीने तक न केवल रिकॉर्ड में जीवित रहा बल्कि उसका लगातार टीकाकरण भी होता रहा और इसके साथ-साथ बच्चे का वजन भी बढ़ता रहा। फिर अचानक 6 महीने का यह अजन्मा बच्चा मौत की नींद सो गया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के एक अस्पताल में ऐसा रोचक मामला सामने आया है, जिसमें एक अजन्मे बच्चे ने न केवल जन्म लेकर रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया बल्कि 6 महीने तक जिंदा रहकर टीकाकरण के साथ-साथ अपना हेल्थ चेकअप भी करवाया। इस अजन्मे बच्चे के पिता को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो आगे की परेशानी से बचने के लिए 6 महीने के इस अजन्मे की मौत का रिकॉर्ड तैयार कर लिया गया।
Trending Videos
मामले के अनुसार यहां एक अस्पताल में सहायक नर्स और दाई ने एक प्रसव का पंजीकरण करते हुए एक गर्ल चाइल्ड का जन्म होना बताया। सिर्फ इतना ही नहीं इस अजन्मी बच्ची को स्वस्थ रखने के लिए लगातार 6 महीने तक टीकाकरण भी दिया गया, जो सीधा-सीधा सरकारी रिकॉर्ड के साथ धोखाधड़ी का मामला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अजन्मी बच्ची के पिता कमल ने मामले की जानकारी ब्लॉक चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी भोलाराम गुर्जर को देते हुए कहा कि उसका केवल एक ही बच्चा है, इसके अलावा उसकी कोई और संतान नहीं है। सरकारी डाटा संग्रह अभियान के तहत दूसरा बच्चा रजिस्टर्ड भी किया गया था और उसका डाटा ऑनलाइन भी अपलोड किया गया था।
इस मामले पर सिकराय बीसीएमओ भोलाराम गुर्जर ने बताया कि यह शिकायत अजन्मी बच्ची के पिता ने दी है, जिस पर दौसा सीएमएचओ डॉक्टर सीताराम मीणा ने बीसीएमओ सिकराय की निगरानी में एक जांच कमेटी गठित की है, जो मामले की जांच करेगी। अब इस जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही सारा मामला सामने आ पाएगा कि क्यों और कैसे इस पूरे धारावाहिक की कहानी रची गई।